शिवपुरी - मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसने प्रशासनिक गलियारों से लेकर सत्ता के उच्च स्तर तक हलचल मचा दी है। पीएम जनमन योजना में देशभर में सबसे ज़्यादा आवास बनवाने वाले अधिकारी गिर्राज शर्मा को अचानक सस्पेंड कर दिया गया है। वजह पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का एक वीडियो वायरल होना जिसमें वे अफसरों पर भड़कते नजर आ रहे हैं! पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायत शिवपुरी जिले के पोहरी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बिना विभागीय अनुमति के वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर की गई है। गुरुवार को देवपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो! इसके बाद वे गुस्से में कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विभागीय गाइडलाइन के विरुद्ध कार्यक्रम जनपद सीईओ ने जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया जबकि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार वृक्षारोपण की निर्धारित तिथि 20 जून के बाद है। इस कार्यक्रम से आमजन को गुमराह किया गया और मीडिया में भ्रामक संदेश प्रसारित कराए गए। विभाग ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत गिर्राज शर्मा को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भोपाल स्थित विकास आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया गया है जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। गिर्राज ने बनाया था कीर्तिमान गिर्राज शर्मा वही अफसर हैं जिन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत देशभर में सबसे ज्यादा मकान बनवाए। सहरिया आदिवासियों और गरीबों के लिए शिवपुरी और पोहरी में 8000 से ज्यादा आवास खड़े किए। यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल तक ने इस मॉडल की सराहना की थी।