गदा यात्रा में भगवा झंडा लहराते नजर आए पूर्व सांसद नकुलनाथ जामसावली मंदिर पहुँचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फ़िल्म की शूटिंग से स्थानीय लोगो को मिलेगा रोज़गार -कलेक्टर केसरी नंदन मंदिर में हुआ 45 क्विंटल से अधिक भंडारा 385 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर स्थानीय दशहरा मैदान से श्री गदा पूजन एवं गदा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर हनुमान भक्त पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुल नाथ ने पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया ।रैली में पूर्व सांसद दो पहिया में सवार होकर पूरी रैली में हाथ मे भगवा ध्वज लहराते नजर आए ।गदा यात्रा दोपहिया वाहनों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सिमरिया मंदिर पहुंची जहां भगवान हनुमान को गदा अर्पित की गई। श्रद्धा और उत्साह से भरे इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। देर शाम सिमरिया मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने मधुर भजनों का रसास्वादन किया। देश भर में आज धूम धाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है और विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ रही है इसी अवसर पर जामसांवली के प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर (हनुमान लोक) में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी परिवार सहित पहुंचे और श्री हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक और दोपहर में महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर संस्थान ने श्री गडकरी से हनुमान पथ और चार लेन सड़क निर्माण की मांग की जिस पर उन्होंने एनएचआई अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा और दिनभर भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पातालकोट की वादियों में जल्द ही एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इसको लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की सुंदरता को देशभर में पहचान मिलेगी। इसके साथ ही जिले में फिल्म सिटी की संभावनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है जिससे पर्यटन और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। चार फाटक तिलक मार्केट स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर अयोध्या के बाद देश का दूसरा ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी की मूर्ति पूर्वमुखी है। यहां भक्त पर्ची पर अपनी मनोकामनाएं लिखकर नारियल के साथ हनुमान जी को अर्पित करते हैं। मनोकामनाएं पूर्ण होने पर नारियल की माला चढ़ाई जाती है। हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व अखंड रामायण का पाठ प्रारम्भ किया गया जिसका समापन 12 अप्रैल को हुआ इसके बाद सुबह हनुमान जी का अभिषेक एवं पूजन किया गया इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने पूरे दिन दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा 45 क्विंटल से अधिक का विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मोहखेड़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 385 कन्याओं का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। सांसद विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम में सहभागिता कर नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रत्येक वधु के खाते में 49 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर सरकार ने बेटियों के सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाया है। पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने इस योजना को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रभावी कदम बताया। कार्यक्रम में पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके सौंसर विधायक विजय चौरे समेत कई जनप्रतिनिधि अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सांसद साहू ने कांग्रेस विधायकों की भी कार्यक्रम में सक्रिय उपस्थिति की सराहना की। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सिमरिया स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। मंदिर पहुंचने पर दोनों नेताओं का स्थानीय श्रद्धालुओं और भक्तों ने स्वागत किया। पूजा के पश्चात उन्होंने जिलेवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और धर्म आस्था व एकता का संदेश दिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अनगढ़ हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।प्रात: काल सुबह 5 बजे हनुमान जी का विशेष अभिषेक किया गया इसके पश्चात सुबह 7 बजे सार्वजनिक अभिषेक किया गया वही दिन भर भजन कीर्त्तन ओर सुंदर कांड का पाठ किया गया तत्पश्चात हवन व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया आयोजन के तहत देर शाम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर परिसर में समाप्त होगी जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेड परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। मुख्य पुजारी पं. श्रवण शर्मा ने बताया की कि प्रातः 5 बजे अभिषेक के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। सुबह 8:30 बजे हवन सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। सुबह से ही शाम तक पंचमुखी दादा और शनि देव महाराज के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। उन्होंने बताया की रात्रि 7 बजे महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या केस के सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का शुक्रवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां उनका सकल जैन समाज एवं सकल हिंदू समाज ने आत्मीय अभिनंदन किया। तीर्थंकर महावीर भगवान के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर छोटी बाजार में भव्य धर्म सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए सभी हिन्दू समाज का एकत्र होंना जरूरी है उन्होंने राष्ट्रीय एकता और धर्म आधारित समरसता पर बल दिया सभा में सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सहित कई अतिथि मौजूद रहे। आयोजन का सफल संचालन तरुण जैन और आभार प्रदर्शन पंकज पाटनी ने किया।