1. सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में किसी अज्ञात शख्स ने वॉट्सऐप मैसेज भेजकर सलमान की कार को बम से उड़ाने की बात कही। यह धमकी रविवार देर रात भेजी गई जिसमें लिखा था – हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 351(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें पिछले साल इसी दिन सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इसके बाद सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी बुलेटप्रूफ गाड़ी और एस्कॉर्ट गाड़ियां शामिल हैं। 2. गोविंदा का नाम सुनते ही बदल गया पत्नी सुनीता का मूड बॉम्बे फैशन वीक में रैंप वॉक के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मीडिया से बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान जब एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा मैम सर कैसे हैं? तो सुनीता के चेहरे के हावभाव अचानक बदल गए और वह तुरंत बेटे यशवर्धन को छोड़कर वहां से चली गईं। यह दूसरी बार है जब उन्होंने गोविंदा के बारे में बात करने से परहेज किया। इससे पहले भी जब उनसे गोविंदा की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी। 3. मेट गाला इवेंट में बाबिल और हुमा कुरैशी की दिलचस्प नोकझोंक मुंबई के बांद्रा में आयोजित हुए मेट गाला इवेंट में बाबिल खान और हुमा कुरैशी ने रेड कार्पेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं। बाबिल बार-बार पसीना पोछते और असहज नजर आए वहीं वह हुमा से शिकायतें करते भी दिखे। इवेंट में सुष्मिता सेन वामिका गब्बी और तनीषा मुखर्जी जैसे सितारों ने भी शिरकत की। खास बात यह रही कि तनीषा की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया जबकि वामिका के लुक की तुलना ब्लैक क्रो से की गई। 4. प्रेग्नेंसी में रैम्प वॉक करती दिखीं गौहर खान वीडियो वायरल एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद एक फैशन शो में हाई हील्स पहनकर रैम्प वॉक किया। वीडियो में गौहर अपना बेबी बंप दुपट्टे से छिपाते हुए नजर आईं। उन्होंने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया था और वॉक के दौरान पेट पर हाथ भी रखा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने प्रेग्नेंसी में हाई हील्स न पहनने की सलाह दी। ५ आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी संग की पहली पब्लिक अपीयरेंस आमिर खान ने नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से शिरकत की। दोनों मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे। आमिर ब्लैक अचकन और गोल्डन शॉल में दिखे जबकि गौरी फ्लोरल साड़ी में नजर आईं। रेड कार्पेट पर आमिर ने गौरी का हाथ थामे रखा और दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान गौरी लगातार आमिर को निहारती रहीं।