Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Apr-2025

कच्चा तेल सस्ता मुनाफा ऊंचा – फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस कच्चे तेल की कीमतें चार साल के सबसे निचले स्तर 65.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं जो इससे पहले अप्रैल 2021 में 63.40 डॉलर प्रति बैरल थी। इसके बावजूद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। मौजूदा समय में पेट्रोल पर ₹12 से ₹15 और डीजल पर ₹6.12 प्रति लीटर का शुद्ध मुनाफा हो रहा है। हाल ही में उम्मीद थी कि तेल कंपनियां कीमतें घटाएंगी लेकिन सरकार ने ₹2 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी जिससे कंपनियों को कीमतें न घटाने का मौका मिल गया। पिछले पांच वर्षों में केवल एक बार IOC को मामूली घाटा हुआ जबकि बाकी कंपनियों ने भारी मुनाफा कमाया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने बीते पांच साल में पेट्रोल-डीजल से कुल 35 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। SBI ने घटाई FD की ब्याज दरें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। अब 1 साल की एफडी कराने पर ग्राहकों को केवल 6.70% का ब्याज मिलेगा जो पहले की तुलना में 0.20% कम है। यह नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगी। इससे पहले केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी एफडी की दरों में कटौती कर चुके हैं। यह बदलाव भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के चलते हो रहा है जिसका सीधा असर बैंकों की ब्याज दरों पर देखने को मिल रहा है। HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटाईं देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक HDFC बैंक ने भी सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की है। अब बैंक अपने सेविंग अकाउंट होल्डर्स को केवल 2.75% वार्षिक ब्याज देगा। यह नई दरें 12 अप्रैल 2025 से प्रभाव में आ चुकी हैं। यह फैसला RBI की मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद लिया गया है जिससे बैंकिंग सेक्टर में धीरे-धीरे ब्याज दरें घट रही हैं – चाहे वह एफडी हो सेविंग अकाउंट हो या लोन। हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक से ₹13850 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गिरफ्तारी CBI की अपील पर हुई और अब चोकसी जेल में है। उसके खिलाफ दो गिरफ्तारी वारंट मुंबई की एक अदालत ने 2018 और 2021 में जारी किए थे। बताया जा रहा है कि चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम में रह रहा था जिन्हें वहां की नागरिकता प्राप्त है। भारत सरकार ने बेल्जियम से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारत में Apple की मैन्युफैक्चरिंग में जबरदस्त उछाल Apple ने भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में 22 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.8 लाख करोड़) के iPhones तैयार किए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले 60% की बढ़ोतरी है। अब Apple का लगभग 20% प्रोडक्शन भारत में होता है जिससे देश एक अहम मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है। यह तेजी कंपनी की ‘चीन के परे’ मैन्युफैक्चरिंग रणनीति का हिस्सा है। भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी इससे बड़ा बल मिला है।