👉 सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। वडोदरा के पास एक गांव से आए 26 वर्षीय युवक ने मुंबई ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर पर 14 अप्रैल को धमकी भरा मैसेज भेजा था। मैसेज में उसने लिखा था कि सलमान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे। पुलिस ने पहले उसे समन भेजा लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 👉 गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी। बॉम्बे फैशन वीक के दौरान इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा कि जब तक उनके मुंह से कुछ न सुनें किसी खबर पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है जब तक हम खुद कुछ न बोलें आप यकीन मत करें। इस बयान के साथ तलाक की खबरों पर फिलहाल विराम लग गया है। 👉 तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर असित मोदी का बड़ा बयान। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने पहली बार शो छोड़ चुके एक्टर्स और उन पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो कभी भी कलाकारों से अलग नहीं रहे हैं और हर समस्या में साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगे गलत आरोप उन्हें निजी रूप से आहत करते हैं लेकिन उन्होंने हमेशा शो को प्राथमिकता दी है न कि अपने निजी लाभ को। 👉 दुबई में छम्मक छल्लो गाने पर थिरकीं करीना कपूर वीडियो हुआ वायरल। एक जूलरी ब्रांड के इवेंट में करीना कपूर खान ने अपने ग्लैमरस लुक से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने फिल्म रा.वन के गाने छम्मक छल्लो पर डांस किया जिसे देखकर फैंस ने कहा – जस्ट लुकिंग लाइक वाउ! करीना ने इस मौके पर तरुण तहिलियानी की सी-ग्रीन साड़ी और कोर्सेट ब्लाउज पहना था जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। 👉 खतरों के खिलाड़ी के 15वें सीजन पर खतरा हो सकता है शो कैंसल। टीवी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी इस बार मुश्किलों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के प्रोड्यूसर ने इस सीजन से बैकआउट कर लिया है जिसके चलते सीजन 15 का भविष्य अधर में लटक गया है। शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी इस फैसले से नाराज हैं। मुन्नावर फारुकी ऑरी खुशबू पाटनी और ईशा मालवीय जैसे नामों को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन फिलहाल शो की शूटिंग टल गई है।