जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र स्थित स्नेह नगर के पास रहने वाले संत राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की शिकायत थाने में किए जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राघव देवाचार्य द्वारा थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम व भगवती मां बूढी खेरमाई माता के लिए विवादित धार्मिक टिप्पणी के विरोध में सराफा चौक पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। उक्त प्रदर्शन में वे भी शामिल हुए थे। उस दौरान सौंपे गये ज्ञापन का वीडियो जिसमें वे नजर आ रहे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें कुछ युवक हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपशब्दों का उपयोग करते नजर आ रहे हैं।