Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Apr-2025

चार धाम यात्रा शुरू होने में अब महज 15 दिनों का समय बाकी है लेकिन बद्रीनाथ धाम के अहम यात्रा पड़ाव सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में लगातार बढ़ता वाहनों का जाम मुसीबत का सबब बन हुआ है ज्योतिर्मठ मुख्य बाजार की संकरी सड़क में सुबह से ही दोपहिया वाहनों से लेकर छोटे बड़े वाहनों और बड़े लोडेड वाहनों की लंबी कतार यात्रा सीजन से पहले ही चिंता पैदा कर रही है इस ट्रैफिक जाम की समस्या से मुख्य बाजार में आवाजाही करने लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समय रहते इस ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए स्थानीय प्रशासन को यात्रा सीजन को देखते हुए नया ट्रेफिक प्लान पर कार्य करना होगा ताकि वाहनों के जाम से भी निजात मिल सके l रुड़की अम्बर तालाब में दस अप्रैल को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा 60 लाख रुपये औऱ ज्वेलरी सबलिमेंट के डब्बे सहित गंग नहर पुलिस ने पति पत्नि सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने घटना में उपयुक्त एक आई 20 कार भी बरामद की एस एस पी परमेन्द्र सिंग डोभाल के अनुसार आरोपी पत्नि ने पहले पति को तलाक देकर अपनी मर्ज़ी से जिम ट्रेनर से दूसरी शादी की थी l जिम ट्रेनर पति पर कर्जा हो गया था l आरोपी पत्नि के पिता ने हाल में ही एक गोदाम बेचा था जिसको लेकर दोनों पति पत्नि ने साथ मिलकर अपने पिता के यहाँ ही चोरी को अंजाम दे डाला पर गंग नहर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद जल्द ही पति पत्नी और पति के भाई को को गिरफ्तार कर लिया है l ऋषिकेश एम्स में 5 वे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम शुभारंभ केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वालित करके किया l दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश में मेडिकल के 434 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की साथ ही 14 टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है वही मंच से बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि एम्स ऋषिकेश लगातार स्वास्थ के क्षेत्र में निरन्तर नए आयाम स्थापित कर रहा है मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ सुविधाओं को पहुंचकर लोगों को लाभान्वित कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स में विशेषज्ञ डॉ द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत लालकुआं-बरेली रेल मार्ग पर सोमवार रात लगभग 11 बजे एक दर्दनाक घटना में ट्रेन की चपेट में आने से एक तस्कर नर हाथी की मौत हो गई। घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास हुई जहां 20 वर्षीय हाथी जंगल से निकलकर रेलवे लाइन पार कर रहा था ट्रेन की टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि हाथी उछलकर ट्रैक के किनारे एक घर के पास जा गिरा। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया और टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पूर्वी तराई वन प्रभाग के एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि आगरा फोर्ट ट्रेन से यह हादसा हुआ। यह क्षेत्र हाथी कॉरिडोर के अंतर्गत आता है और पूर्व में भी यहां कई हाथियों की ट्रेन से टकराकर मौत हो चुकी है जिससे वन विभाग और रेलवे प्रशासन सवालों के घेरे में हैं। वन विभाग ट्रेन की गति की जांच कर रहा है और ट्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश के बाद रुड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने एक वेबसाइट का शुभारंभ किया l इस बीच जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा कि इस वेबसाइट से पिरान कलियर आने वाले श्रद्धालुओं को दरगाह से जुड़ी समस्त जानकारियां प्राप्त हो सकेगी जो सेवाएं और सुविधाएं प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई सभी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से आने वाले जायरीनों को मिल सकेंगी l