गत 7 अप्रैल को पीडित मिलिंद ठाकरे को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश आरोपियों ने गोदिया रोड़ पर पीछे से चाकू से हमला किया था । जिसमे आरोपियों की पहचान सूरज परते एवं विकास कावरें के रूप मे हुई थी । घटना मे शामिल सभी आरोपियो को 13 अप्रैल को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि इसी मामले का एक फरार आरोपी विकास कावरें वार्ड न 13 गंगानगर को 15 अप्रैल को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । बालाघाट जिले के ग्राम छोटी कुम्हारी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सर्व समाज समिति के अध्यक्ष शिवचरण पिछोड़े और उम्मेद बलोने ने बताया कि गांव में छोटा झाड़ का जंगल अतिक्रमण डूब क्षेत्र में आता है जहां कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि 2015-16 से 2023-24 तक कई बार प्रशासन को आवेदन दिया गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। कलेक्टर से तत्काल सीमांकन कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें जिपं सीईओ अभिषेक सराफ और एडीएम जीएस धुर्वे ने भी भाग लिया। जनसुनवाई के दौरान नगपुरा निवासी त्रिलोक गोस्वामी ने शिकायत की जिसमें बताया कि उनकी पंचायत में तहसीलदार द्वारा रोक लगाने के बावजूद अतिक्रमण कर मकान निर्माण कार्य किए गए हैं। कलेक्टर मीना ने लालबर्रा तहसीलदार से मामले की जानकारी ली और संबंधित आदेश को अमल में लाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने इस मामले को शीघ्र निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। रबी सीजन में धान की फसल को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से दो दर्जन से अधिक गांवों में फसल सूखने की कगार पर है। किसानों ने नहरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की मांग करते हुए 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे किसानों ने बताया कि उन्होंने सोसायटी बैंक और व्यापारियों से कर्ज लेकर धान की फसल लगाई थी लेकिन पानी की कमी के कारण फसल की गर्भावस्था प्रभावित हो रही है। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र नहरों के माध्यम से पानी छोड़े जाने की अपील की है। जैन संतों पर हुए हमले के आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग को लेकर सकल जैन समाज ने मंगलवार को मौन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जैन समाज के पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन वे चाहते हैं कि आरोपियों को शीघ्र सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। दिगंबर जैन महासमिति के संतोष जैन ने बताया कि 13 अप्रैल को जैन संतों पर हमला किया गया था। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुस्लिम समाज भरवेली द्वारा उनके अनुयायियों द्वारा निकाले गए जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और शरबत पिलाकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान ने डॉ. अंबेडकर की योगदानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समानता भाईचारे और छूत-अछूत को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। भरवेली में हमेशा विभिन्न समाजों के लोग मिलकर कार्यक्रमों में भाग लेते हैं जो एकता और भाईचारे का प्रतीक है।