Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Apr-2025

भगा ले गया दूसरे की पत्नी पंचायत ने उपसरपंच पर ठोका जुर्माना भाजपा नेता के बेटे से मारपीट दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच बेटियों पर बढ़ते अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन बुलेट सवार चोर ने दुकान में की सेंधमारी नकदी और सामान लेकर फरार जनसुनवाई में जिलापंचायत ने सुनी आवेदकों की समस्याएं अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश प्रत्येक मंगलवार को होने वाली आयोजित जनसुनवाई में इस बार एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया। ग्राम सालाना तहसील हर्रई निवासी वीसनु उइके ने ग्राम पंचायत सालाढाना के उपसरपंच उरदलाल ग्वाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसके चाचा के बेटे की बहू को बहला-फुसलाकर अपने साथ रख लिया है। प्रार्थी का कहना है कि पंचायत में सभी पंचों की बैठक में उपसरपंच को दोषी करार दिया गया था और ₹1.30 लाख का जुर्माना भी लगाया गया जिसे आरोपी ने न तो भरा और न ही कोई पश्चाताप दिखाया। उल्टा वह समाज के लोगों से कहता फिर रहा है “जो करना है कर लो।” पीड़ित ने बताया की वह तीसरी बार जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से मांग की है कि उपसरपंच के खिलाफ निष्कासन व कठोर कार्रवाई की जाए। शहर में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर के बेटे अंश ठाकुर ने दो पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने और जिला अस्पताल पहुंच गए और विरोध जताने लगे। मामले की सूचना मिलते ही सांसद विवेक बंटी साहू शादी समारोह छोड़कर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित अंश ठाकुर से मुलाकात की। सांसद ने तत्काल सीएसपी अजय राणा से चर्चा कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। जिले में बेटियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छिंदवाड़ा सहित पूरे मध्यप्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई गई महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और असामाजिक तत्वों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ” अभियान का हवाला देते हुए महिला कांग्रेस ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर पहल की मांग की है। इस दौरान महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष दीपा यादव कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रामू डेबरया जिला सचिव संगीता नकर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहीं। छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित जिंदल सुपर मार्केट में बीती रात एक बुलेट सवार चोर ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपये की चोरी की। घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार सुमित अग्रवाल ने बताया कि चोर ने गल्ले और दान पेटी से नकदी सहित वोटर आईडी आधार पैन कार्ड व वाहन के दस्तावेज भी चुरा लिए। इसके अलावा चोर कुछ परफ्यूम शैंपू और फेसवॉश भी ले गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दी गई है और मामले की जांच जारी है। जिला पंचायत सीईओ ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन अतिक्रमण हटाने पीएम आवास योजना संबल योजना छात्रवृत्ति व आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ ने कई मामलों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कुछ प्रकरणों को समय सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हित किया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा छिंदवाड़ा में आयोजित किसान महापंचायत एवं रैली में बड़ी संख्या में किसानों और सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लेकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों की मूलभूत समस्याओं को उजागर कर उन्हें सरकार तक पहुंचाना था।महापंचायत में माचागोरा डैम का पानी सीमांत किसानों तक पहुंचाने भू-अर्जन में किसानों की सहमति अनिवार्य करने भूमाफिया पर कार्रवाई अनुसूचित जनजाति की भूमि की अवैध बिक्री रोकने मनरेगा से कृषि को जोड़ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सस्ती बिजली-पानी और किसान कर्ज माफी जैसी 9 प्रमुख मांगें रखी गईं। वरिष्ठ नागरिक संगठन का वार्षिक सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बंटी विवेक साहू शामिल हुए जिनका स्वागत स्कूली बच्चों के स्काउट ग्रुप ने बैंड के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सांसद साहू ने वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। सम्मेलन में रेल समस्याओं व सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने संबंधी ज्ञापन सांसद को सौंपे गए। अपने संबोधन में उन्होंने शहर के समग्र विकास की प्रतिबद्धता दोहराई और संगठन का आभार जताया।