अंतर्राष्ट्रीय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राशि अंतरण की नई व्यवस्था की घोषणा की है। अब से यह राशि हर माह की 15 तारीख के आसपास बहनों के खातों में डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल (बुधवार) को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से इस नई व्यवस्था की शुरुआत होगी। इस दिन प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1552.38 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले दी। गौरतलब है कि पहले यह राशि हर माह की 10 तारीख को आती थी लेकिन अब इसमें स्थायित्व और एकरूपता लाने के लिए तिथि में बदलाव किया गया है।