अंतर्राष्ट्रीय
भीमगढ़ बांध से पानी दो किसान सड़क पर! फसल बचाने उतरे किसान टायर जलाकर किया विरोध भीमगढ़ से सिंचाई की मांग किसानों का उग्र प्रदर्शन! बालाघाट l बालाघाट लामता मार्ग पर स्थित समनापुर में 16 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे से क्षेत्र के किसानों के द्वारा पानी दिए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए सड़क टायर जलाकर जाम किया गयाl वही इस संबंध में बताया गया कि किसानों की फसल के लिए भीमगढ़ बांध से पानी दिया जाए यदि किसानों की फसल को पानी न मिलने से किसानो की फसल बर्बाद हो जाएगी जिससे किसान भी बर्बाद हो जाएंगे l इसी के चलते सड़क पर उतरकर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रखा हे l