Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Apr-2025

शेयर बाजार में गिरावट: आज शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली। शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 76650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 23300 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली जबकि इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 4% की तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट आई है। खासकर मेटल आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि सरकारी बैंकों के शेयरों में 1.5% तक की तेजी देखने को मिली। 🥦 महंगाई में राहत: देश में खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 3.34% रह गई है जो पिछले 5 साल और 7 महीने का सबसे निचला स्तर है। फरवरी में यह 3.61% थी। खाने-पीने की चीजों की महंगाई भी 3.75% से घटकर 2.67% हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 3.79% से घटकर 3.25% पर आ गई है जबकि शहरी महंगाई हल्की बढ़त के साथ 3.43% पर पहुंच गई है। 🏗️ सहारा ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहारा ग्रुप की 707 एकड़ जमीन जब्त की है जिसकी कुल वैल्यू ₹1460 करोड़ बताई जा रही है। यह जमीन महाराष्ट्र के लोनावाला की एंबी वैली सिटी में स्थित है। ED के मुताबिक यह जमीन सहारा की अलग-अलग कंपनियों से जुटाए गए पैसे से फर्जी नामों पर खरीदी गई थी। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत की गई है। ✈️ अकासा एयर में नए निवेशकों की एंट्री: अकासा एयर की पेरेंट कंपनी SNV एविएशन में अब तीन बड़ी कंपनियां निवेश करेंगी। इसमें अजीम प्रेमजी की प्रेमजी इन्वेस्ट रंजन पाई का मणिपाल ग्रुप और 360 वन एसेट शामिल हैं। कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इस हिस्सेदारी खरीदारी को मंजूरी दे दी है। फरवरी 2025 में इन कंपनियों ने यह डील की थी। निवेश के बाद अकासा एयर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और नई फ्लाइट्स भी खरीदेगी जिससे इंडिगो और एयर इंडिया को सीधी टक्कर मिलेगी।