पुलिस व्यवस्था के मामले में गिरावट 7वें से लुढ़क कर 11वें स्थान पर पहुंचा मध्यप्रदेश HC जज-जेल अधिकारियों की नियुक्ति में पिछड़ा भारत में न्याय व्यवस्था पर इंडिया जस्टिस रिपोर्ट (IJR) की 2025 की ओवरऑल रैंकिंग में मध्य प्रदेश को सातवां स्थान मिला है। इसके पहले वर्ष 2022 में प्रदेश की आठवीं रैंकिंग थी। प्रदेश ने कानूनी सहायता में पांच पायदान ऊपर चढ़कर 9वां और जेल व्यवस्था में 5वां स्थान हासिल किया है। वही पुलिस व्यवस्था के मामले में प्रदेश के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई है। 2022 में जहां पुलिस व्यवस्था के मामले में मप्र 7वें स्थान पर था वहीं 2025 में चार स्थान लुढ़क कर 11वें स्थान पर पहुंच गया है। इसके साथ ही मप्र में जेल अधिकारियों के लगभग 43 प्रतिशत पद भी रिक्त हैं। यह विश्लेषण 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले 18 बड़े और मध्यम आकार के राज्यों के बीच किया गया है। शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने फिर खोला मोर्चा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ में पत्थर की जरूरत नहीं लगती गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी. दरअसल नई शराब नीति के तहत कई धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी हो गई है. दूसरी तरफ कई इलाकों में शराब की दुकानों को लेकर स्थानीय निवासी भी विरोध कर रहे हैं जिसे लेकर उमा भारती ने यह पोस्ट किया है PCC चीफ ने वीडियो वायरल किया एक्शन में आई पुलिस उज्जैन में शराब बंदी को लेकर सोमवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अहमदनगर की शराब दुकान पर खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल किया था। इसके बाद उज्जैन पुलिस ने खुले आम शराब पीने वालों और यातायात बाधित करने वाले 10 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी द्वारा उज्जैन में सड़क पर शराब पीने वालो का वीडियो वायरल करने के बाद उज्जैन पुलिस एक्शन में दिखाई दी। पुलिस ने जिले की सीमा से लगी शराब दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की। करीब 24 लोगों को पकड़ा है। विधायक पुत्र चाचा संग पहुंचा माफ़ी मांगने इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने मंगलवार देर रात देवास की चामुंडा टेकरी पहुंचकर पुजारी के पैर छूकर माफी मांगी। इससे पहले उन्होंने देवास कोतवाली थाने में सरेंडर किया जहां पुलिस ने उन्हें मुचलके पर जमानत दे दी। हालांकि रुद्राक्ष ने इस दौरान मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया। देवास टेकरी विवाद को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सख्ती दिखाई। सोमवार को दिल्ली में पार्टी आलाकमान ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया था कि कोई भी हो कानून सबके लिए एक समान है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संघ की ओर से भी नाराजगी जताई गई थी। ईडी समन से तलब कर करेगी पूछताछ आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके कारोबार में सहयोगी रहे 12 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर चुकी ईडी अब इस मामले में कुछ और लोगों पर केस दर्ज कर सकती है। इसके चलते ईडी विशेष न्यायाधीश की अदालत में केस दर्ज करने के बाद पूरक चालान पेश कर सकती है। यह केस सौरभ के रिश्तेदारों तथा सौरभ को गोल्ड की सप्लाई करने वाले भोपाल के कुछ ज्वैलर्स पर दर्ज हो सकती है। जिन्हें समन जारी कर बयान लेने के लिए बुलाने की तैयारी है। भोपाल में एक साथ 10 घरों में फैला करंट भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के संजय नगर में मंगलवार सुबह 7 बजे बिजली विभाग के डीपी में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे करीब 10 से ज्यादा घरों में करंट फैल गया। इस दौरान सतीश ककोटे (25) नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी गुस्सा है। कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट को लेकर विवाद जबलपुर में कठोंदा स्थित कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट को लेकर विवाद गहरा गया है। कांग्रेस पार्षद दल ने प्लांट को दूसरी कंपनी को देने का विरोध किया है। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि यह प्लांट 2016 में स्थापित किया गया था। एस्सेल ग्रुप की कंपनी इसका संचालन कर रही थी। कंपनी ने 11.5 मेगावाट का प्लांट लगाया था। नगर निगम कचरा देता था और कंपनी 20 रुपए प्रति टन के हिसाब से भुगतान करती थी। एमपी में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस बार मध्यप्रदेश में मानसून के सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। अनुमान के मुताबिक एमपी में 104 से 106% यानी औसत 38-39 इंच बारिश हो सकती है। जबलपुर-शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा पानी गिरेगा जबकि ग्वालियर चंबल इंदौर उज्जैन और भोपाल संभाग में भी कोटा फुल हो सकता है।