नॅशनल हेराल्ड केस सोनिया-राहुल पर चार्जशीट कांग्रेस बोली मोदी शाह धमका रहे देशभर में प्रदर्शन कांग्रेस आज देशभर में ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेगी प्रवर्तन निदेशालय ED ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें सोनिया गांधी राहुल गांधी सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में पार्टी देशभर में ED दफ्तरों के बाहर आज विरोध प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने दी। उन्होंने कहा- पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह धमकाने का काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट आज वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। CJI संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार की बेंच दोपहर 2 बजे से वक्फ बोर्ड के खिलाफ और समर्थन में दायर याचिकाओं पर दलीलें सुनेगी। भले ही CJI की अध्यक्षता वाली बेंच में 10 याचिकाएं लिस्ट की गई हैं लेकिन धार्मिक संस्थानों सांसदों राजनीतिक दलों राज्यों को मिलाकर वक्फ कानून के खिलाफ 70 से ज्यादा याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं। हालांकि हरियाणा मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान छत्तीसगढ़ उत्तराखंड और असम समेत 7 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर तर्क दिया है कि वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी जानी चाहिए। श्रीनगर का तापमान सामान्य से 10 डिग्री ज्यादा रहा मौसम विभाग ने बुधवार को देश के 25 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान लगाया है। बिहार असम और ओडिशा में तेज बारिश की आशंका है। झारखंड ओडिशा और मेघालय में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 15 अप्रैल श्रीनगर का बीते 80 सालों में सबसे ज्यादा गर्म दिन था। शहर का तापमान सामान्य से 10.2 डिग्री ज्यादा 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम के इस समय के लिए औसत तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस है। देश में पुलिसकर्मियों की 23 फीसदी कमी देश में पुलिसकर्मियों की कमी है। डिपार्टमेंट में 23% पद खाली हैं। इसका नतीजा यह है कि 2023 में एक लाख लोगों सिर्फ 155 पुलिसकर्मी थे जबकि यह संख्या 197 होनी चाहिए। इतना ही नहीं 17% थानों में एक भी CCTV कैमरा नहीं है जबकि हर थाने में 12-13 कैमरे होने चाहिए। वहीं 83% थानों में कैमरे तो हैं लेकिन इनमें ऐसे थाने भी शामिल हैं जहां सिर्फ एक CCTV कैमरा है। देश की पुलिस फोर्स में 17% अनुसूचित जाति (SC) 12% अनुसूचित जनजाति (ST) और 31% अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं। इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 से यह जानकारी सामने आया है। भूकंप के बाद मांडले गई मेडिकल टीम भारत लौटी भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल टीम हिंडन एयरफोर्स बेस पर लौट आई और म्यांमार भूकंप पीड़ितों को मेडिकल सहायता देने के लिए भेजी गई भारतीय सेना की टीम मंगलवार देर रात भारत लौट आई। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय टीम म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में तैनात थी। 50 पैराशूट ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर नवीन कुमार ने बताया कि टीम में 123 सदस्य थे। इनमें सर्जन ट्रॉमा केयर एक्सपर्ट लैब टेक्नीशियंस एक्स-रे यूनिट और लाइफ सेविंग सर्जरी के लिए सभी जरूरी लोग शामिल थे। हमने करीब 65 बड़ी सर्जरी कीं। प्रेसिडेंट ने प्रिंसिपल ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगाया दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज के कमरों में गोबर और मिट्टी लीपने के वीडियो की चर्चा कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह तक पहुंच गई है। कुलपति ने कहा- मेरा मानना है कि अगर इस तरीके से कमरों में गर्मी कम हो सकती है तो यह प्रयोग प्रिंसिपल को सबसे पहले अपने घर और अपने ऑफिस में करना चाहिए। जब वह कारगर साबित हो तो उसके बाद स्टूडेंट प्लेस पर करना चाहिए। उन्होंने कहा- कूलर-पंखों की कमी को दूर करना चाहिए। वे 10 साल से प्रिंसिपल हैं तो इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया। उधर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) प्रेसिडेंट रौनक खत्री ने मंगलवार को प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला के ऑफिस की दीवारों पर गाय का गोबर लगा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंडक तो सबको मिलनी चाहिए। जिसे बांग्लादेश पसंद वो वहां चला जाए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में कहा कि वक्फ की जमीनें वापस ली जाएंगी। इन पर अस्पताल गरीबों के लिए मकान स्कूल विश्वविद्यालय बनेंगे। निवेश के लिए लैंड बैंक तैयार होगा। वहीं वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हो रही हिंसा पर सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है लेकिन वहां की मुख्यमंत्री के साथ-साथ सपा और कांग्रेस भी चुप हैं। ममता बनर्जी दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं और सेक्युलरिज्म के नाम पर उन्हें खुली छूट दे दी है। इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए। तमिलनाडु से मेल आया बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को ई-मेल आया जिसमें लिखा है- मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो। ट्रस्ट ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया है। धमकी मिलने के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सिस्टम भी चालू कर दिया गया है। ब्रिटेन की जेलों में इस्लामी गैंग का कब्जा ब्रिटेन की हाई-सिक्योरिटी जेलों में इस्लामिक कट्टरपंथी गिरोहों का बढ़ता दबदबा जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता की वजह बन गया है। 2017 के मैनचेस्टर एरीना बम धमाके के दोषी हाशिम अबेदी ने 12 अप्रैल को एचएमपी फ्रैंकलैंड जेल में 3 जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया। अबेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गरम तेल और धारदार हथियारों से हमला किया जिसमें 2 अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। इस हमले ने एक बार फिर ब्रिटेन की जेलों में मजबूत होते चरमपंथी नेटवर्क को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लंदन के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रैंकलैंड जेल इस समय इस्लामिक गिरोहों के कब्जे में है जहां कैदियों पर दबाव डालकर या धमकाकर उन्हें अपने गिरोह में शामिल किया जा रहा है। चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से इनकार किया चीन ने अपनी एयरलाइन कंपनियों को अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी नहीं लेने के आदेश दिए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग ने अमेरिका में बनने वाले विमान के पार्ट्स और डिवाइसेस की खरीद रोकने का आदेश भी दिया है। चीन ने यह आदेश अमेरिका के 145% टैरिफ के जवाब में जारी किया है। बोइंग एयरप्लेन एक अमेरिकी कंपनी है जो एयरप्लेन रॉकेट सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट और मिसाइल बनाती है। कंपनी की स्थापना 15 जुलाई 1916 को विलियम बोइंग ने की थी।