ट्रेंडिंग
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक आयोजित हुई यह बैठक वक्फ बिल को लेकर थी । इस बैठक में बिल को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां को दूर करने को लेकर रणनीति बनाई गई । भाजपा ने इस बिल के समर्थन में प्रदेश भर में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है । ईएमएस टीवी ने बैठक के संयोजक जीतू जिराती से बात की । उन्होंने बताया कि देशभर में करीब 8 लाख एकड़ से ज्यादा संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है । लेकिन इसमें से अधिकतर संपत्ति पर कई बड़े माफियाओं का कब्जा है । अब जांच होने के दर से उनके पेट में दर्द हो रहा है । इन संपत्तियों का यदि सही उपयोग हुआ होता तो आज उन संपत्तियों पर स्कूल कॉलेज और अस्पताल बने होते और मुसलमान समाज का भला हो रहा होता ।