ट्रेंडिंग
बालाघाट जिले के समनापुर क्षेत्र में पानी की गंभीर कमी के चलते किसानों ने चकाजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। तीन दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने सिंचाई के लिए वैनगंगा नदी से पानी छोड़े जाने की मांग की क्योंकि 12 हजार एकड़ से अधिक धान की फसल पर सूखे का खतरा मंडरा रहा है।प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बालाघाट-सिवनी मार्ग पर टायर जलाकर सड़क जाम किया जिससे करीब ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे परसवाड़ा विधायक मधु भगत जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किसानों से चर्चा की और सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय से वैनगंगा नदी में पानी छोड़े जाने का आश्वासन दिया।