नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन भाजपा नेता के दबाव में पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाही -एनएसयूआई महापौर ने किया योजना कार्यालय का औचक निरीक्षणसामूहिक विवाह के आवेदनों की जांच शीघ्र करने के दिए निर्देश 347 जोड़ो में थामा एक दूजे का हाथ नगर निगम ने नागपुर रोड से हटाया अतिक्रमण जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रही है जिसे देश की जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी। ज्ञापन में बताया गया कि यह मामला पूरी तरह फर्जी है जिसे विपक्ष को डराने और दबाने के लिए उछाला जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि जब पार्टी अंग्रेजों की हुकूमत से नहीं डरी तो भाजपा से डरने का सवाल ही नहीं उठता। कांग्रेस ने यह भी दोहराया कि चाहे भाजपा कितनी भी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर ले पार्टी न झुकेगी और न ही पीछे हटेगी। भाजपा नेता सौरभ ठाकुर के बेटे पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर जिला एनएसयूआई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हाल ही में भाजपा सांसद और नेताओं के प्रभाव में आकर दो जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया जबकि जांच में स्पष्ट हो गया कि न तो उन्होंने शराब पी थी और न ही किसी तरह की मारपीट की थी। इसके बावजूद राजनीतिक दबाव में कार्रवाई की गई एनएसयूआई ने कहा कि भाजपा नेता सौरभ ठाकुर का बेटा खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई और दोनों पुलिसकर्मियों को यथावत बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाना है। इस संबंध में आवेदनों पर होने वाली कार्यवाही एवं जांच का निरीक्षण करने महापौर विक्रम अहके अचानक योजना कार्यालय पहुंचे। यहां महापौर ने शाखा का निरीक्षण कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली साथ ही आवेदनों की जांच शीघ्र कर उसे ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत महापौर ने अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया एवं लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित शाखा प्रभारियों को दिए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को पांढुर्ना में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 347 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। कार्यक्रम में सांसद विवेक साहू विधायक निलेश उईके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। सम्मेलन में सबसे अधिक 225 जोड़े आदिवासी समाज से थे वही सांसद ने कहा कि गरीब बेटियों की शादियां आज सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ संभव हो रही हैं जो भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए सम्मानजनक विवाह का माध्यम बन चुकी है नागपुर रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण बढ़ने की शिकायत लगातार नगर निगम को प्राप्त हो रही थी जिस पर निगम के अतिक्रमण दल ने कार्यवाही करते हुए छः गुमठियों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटा दिया एवं पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी।वही एक अन्य मामले में रामबाग चौक स्थित भवन के बाहर की अधिक भूमि पर किए गए को भी मशीन की सहायता से हटाया गया। इस दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा द्वारा 27 अप्रैल को गुरैया रोड स्थित रानी कोठी लॉन में डायबिटीज पर सेमिनार एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की अध्यक्षता और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के मुख्य आतिथ्य में होगा। सेमिनार में मुंबई के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. गाडगे डायबिटीज रोगियों की जांच व इलाज करेंगे एवं सेमिनार को भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं और नई संविदा नीति 2025 में की गई कटौतियों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (एनएचएमई) ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने बताया कि लगभग 32000 कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उन्हें अनुबंध अप्रेजल अवकाश में कटौती वेतन विसंगति और अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने 62 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करने और रिक्त पदों पर 50% संविलियन की मांग की है।संघ का कहना है कि मांगें नहीं माने जाने पर संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पेंशनर्स को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) वितरित किए गए। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा शुरू की गई इस सराहनीय पहल के तहत इस बार 47 PPO तैयार किए गए जिनमें से 45 छिंदवाड़ा और 2 पांढुर्ना जिले के पेंशनर्स के लिए थे। कार्यक्रम में कुल 29 सेवानिवृत्त कर्मचारी PPO लेने पहुंचे। फरवरी माह से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक मंच पर सम्मानपूर्वक PPO प्रदान करना है PPO प्राप्त कर पेंशनर्स के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी जिन्होंने वर्षों तक शासन सेवा में योगदान दिया। मौसम में अचानक आए बदलाव व बढ़ते हुए तापमान की वजह से आम लोग परेशान है। गर्मी असहनीय होने के साथ ही चिलचिलाती धूम में निकलना मुश्किल भरा साबित हो रहा है। ऐसे में स्कूलों का पूर्व के समय पर ही लगना बच्चों को बीमार कर सकता है। तेज धूम में स्कूल पहुंचना और धूम में स्कूल से लौटना खतरनाक साबित हो सकता है। कांग्रेस सेवादल ने जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से यह मांग की है कि गर्मी को देखते हुए तत्काल स्कूल लगने व छूटने के समय में अविलम्ब परिवर्तन किया जाए ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके साथ ही उन्हें किसी भी तरह की स्वास्थ्य की परेशानियां न हो। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के अध्यक्ष यमन साहू के नेतृत्व में बुधवार को चौराहों पर ठेलों पर दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों को छाते बांटे। यमन ने बताया कि बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए जरूरतमंदो को नगर की विभिन्न चौराहों पर अपनी दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों को गर्मी में परेशानी न हो इसके लिए उन्हें छाते दिए गए।