Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Apr-2025

बुधवार को समनापुर में पानी की मांग को लेकर हुए किसान आंदोलन के दौरान परसवाड़ा विधायक मधु भगत और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर बिसेन के बीच कहा-सुनी हो गई। विवाद उस समय बढ़ा जब उपाध्यक्ष बिसेन ने विधायक की गाड़ी रोकने की बात कही जिस पर विधायक ने मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी। पहले तो माहौल हल्का रहा लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते बहस में बदल गई। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। विधायक ने कहा कि वे आंदोलन में किसानों का समर्थन करने पहुंचे थे जबकि बिसेन ने बताया कि उन्होंने गाड़ी डायवर्ट रूट से भेजने की बात कही थी। बाद में मामला शांत हो गया। मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ ने 16 अप्रैल को जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों की लंबित मांगों के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अंशकालीन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि प्रदेश में करीब 40 हजार अंशकालीन कर्मचारी छात्रावासों स्कूलों और आश्रम शालाओं में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर वर्षों से कार्यरत हैं। उन्हें वर्तमान में बेहद कम मानदेय दिया जा रहा है—चतुर्थ श्रेणी को ₹5000 लिपिक को ₹6000 और सफाई कर्मी को ₹2500 प्रतिमाह। उन्होंने मांग की कि इन्हें कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए और स्थायीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। चेतावनी दी गई कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली। कृषि विभाग से उपार्जन की स्थिति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने गेहूं चना और सरसों की खरीदी का अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम को फॉरेस्ट रेंजर के साथ समन्वय कर जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। परिवहन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने आरटीओ अनिमेष गढ़पाले को बिना फिटनेस वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने शादी के सीजन में वाहनों की अधिक मांग को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने और स्कूल वाहनों के अवैध उपयोग पर रोक लगाने की बात कही। इसके लिए पुलिस के सहयोग से चेक पोस्ट लगाकर अभियान चलाने और ट्रांसपोर्ट बसों की नियमित फिटनेस जांच जारी रखने के निर्देश भी दिए गए। सामाजिक समरसता संविधानिक मूल्यों और जनसेवा के संकल्प के साथ सर्व समाज जनसेवक संगठन इंदौर का एक दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन भोपाल के महात्मा गांधी सभागृह में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदलाल जी ने की। देशभर से आए पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन इस आयोजन में शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष एवं बालाघाट-सिवनी लोकसभा व जबलपुर संभाग प्रभारी श्री राजेश पाठक मौजूद रहे। मंच से उन्हें शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा विपक्षी नेताओं पर सत्तापक्ष के दबाव में की जा रही कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को हनुमान चौक बालाघाट में धरना प्रदर्शन किया। प्रांतीय आव्हान पर आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए न्याय और लोकतंत्र की रक्षा की मांग की। धरने में जिला कांग्रेस अध्यक्ष व बैहर विधायक संजय उइके बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे परसवाड़ा विधायक मधु भगत वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल पूर्व विधायक हिना कावरे और शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। संजय उइके ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की गई कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और इसका उद्देश्य विपक्ष को दबाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी सीबीआई और आयकर जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। 6 अप्रैल 1853 को मुंबई में पहली रेल चली थी। इस भारतीय रेल दिवस के अवसर पर ब्राडगेज संघर्ष समिति द्वारा 16 अप्रैल को बालाघाट रेल्वे स्टेशन परिसर में रेल दिवस रेल्वे सफाई कर्मचारियों के माध्यम से केक काटकर व मिठाईयां बांटकर मनाया गया। इस दौरान ब्राडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने कहा कि 122 वर्ष छोटी रेल्वे लाईन को 13 अप्रैल को हुये और 6 मार्च 2005 को बालाघाट में सबसे पहले ब्राडगेज आया। रेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग व विकास का पर्याय है। रेल दिवस मनाने के पीछे यह भी संदेश है कि बालाघाट जिले में रेल की सुविधा बढ़ाई जाये व बालाघाट से इंदौर दिल्ली भोपाल रायपुर सीधी ट्रेन शीघ्र प्रारंभ कराया जाएं। इस अवसर पर ब्राडगेज संघर्ष समिति के पदाधिकारी के अलावा रेल्वे कर्मचारी भी मौजूद रहे।