Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Apr-2025

1. विवेक-दिव्यांका के तलाक की अफवाहों पर विराम हाल ही में विवेक दहिया को उनकी को-स्टार अनायरा गुप्ता के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि वह दिव्यांका त्रिपाठी से तलाक ले रहे हैं। इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक ने कहा कि यह सारी बातें झूठी और बेतुकी हैं। उन्होंने बताया कि वे उस समय एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में यात्रा कर रहे थे। विवेक ने स्पष्ट किया कि वह और दिव्यांका अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और ऐसी अफवाहों को हंसी में उड़ा देते हैं। 2. बिग बॉस के भविष्य पर उठे सवाल टीवी शो बिग बॉस को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि क्या यह शो अब बंद हो गया है या किसी अन्य चैनल पर आने वाला है। हालांकि चैनल या प्रोडक्शन हाउस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच शो के एक्स कंटेस्टेंट एंडी ने कहा है कि फिलहाल टेलीकास्ट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शो इस बार शायद ना आए। 3. हॉरर सीरीज़ खौफ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल को आने वाली ओरिजिनल हॉरर सीरीज़ खौफ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस आठ एपिसोड की सीरीज़ को स्मिता सिंह ने लिखा है और इसका निर्देशन पंकज कुमार व सूर्या बालाकृष्णन ने किया है। सीरीज़ में मोनिका पंवार रजत कपूर गीतांजलि कुलकर्णी शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार नजर आएंगे। खौफ एक मनोवैज्ञानिक हॉरर ड्रामा है जो दर्शकों को हकीकत और भ्रम के बीच की धुंधली रेखा पर ले जाता है। 4. अनुराग कश्यप ने फुले पर उठे विवाद पर दी प्रतिक्रिया अनुराग कश्यप ने निर्देशक अनंत महादेवन की फिल्म फुले को मिल रही आलोचनाओं पर चिंता जताई है। फिल्म को जातिवादी संदर्भों के कारण सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सीबीएफसी ने फिल्म से कई जातिगत शब्दों को हटाने के निर्देश दिए हैं। अनुराग कश्यप ने इस सेंसरशिप पर अपनी नाराजगी जाहिर की और सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अब ऐसी फिल्मों को रोकने का चलन बढ़ गया है जो सामाजिक मुद्दों को उठाती हैं। 5. सलमान की फिल्म सिकंदर पर ट्रोलिंग को लेकर अक्षय का समर्थन अक्षय कुमार ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सलमान खान एक ऐसा टाइगर है जो कभी खत्म नहीं हो सकता। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस पर उठे सवालों के बीच अक्षय ने सलमान को ‘हमेशा जिंदा रहने वाला टाइगर’ बताया और कहा कि वह उनका दोस्त है और हमेशा रहेगा।