Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Apr-2025

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में मध्य रात्रि उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास कर रही थी। लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस को देख बौखलाहट में फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली सीधे पुलिस की सरकारी गाड़ी पर जा लगी जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया पुलिस ने भी पलटवार करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर ही घायल बदमाश को दबोच लिया गया जबकि कार सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भेजा है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रथम स्टेशन योग नगरी को देखा। यहां व्यवस्थाओं को देखने के बाद उन्होंने स्टॉल पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के गुणवत्ता पर भी अपनी नजर घुमाई और मौके पर टी स्टॉल से चाय खरीद कर भी पी। यही नहीं उन्होंने टी स्टाल संचालक को चाय की पेमेंट भी ऑनलाइन करी। जिसके बाद वह कीर्ति नगर तक जगह-जगह टनल के निर्माण कार्य को देखने भी गए। मुख्य रूप से उन्होंने सिल्क्यरा टनल को देखा। इस दौरान उन्होंने आरवीएनएल के अधिकारियों से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रगति की रिपोर्ट भी जानी। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार अरबी मदरसों को लेकर बेहद गंभीर है अरबी मदरसों के छात्र भी समाज की मुख्य धारा से जुड़े उन्हें भी दीनी शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।मुफ्ती शमून कासमी मंगलवार देर शाम दिल्ली जाते समय मंगलौर गोल्डन ढाबे पर रुके थे जहां उनका अरबी मदरसों के उलेमाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।इस दौरान मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि उत्तराखंड में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है जो अरबी मदरसे सभी औपचारिकताएं पूरी करते हैं उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन जिनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है उसे जल्द से जल्द पूरा करा लेना चाहिए। देहरादून में डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम देहरादून ने अब कमर कस ली है। इसी क्रम में आज देहरादून नगर निगम से मेयर सौरभ थपलियाल ने फॉगिंग और स्प्रे के लिए कई वाहन रवाना किए। मीडिया से बात करते हुए मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम की टीम पूरी तरह तैयार है वाहनों को फॉगिंग और स्प्रे के लिए रवाना किया गया है जो निगम के सभी वार्डो में जाकर मच्छर के लार्वा को नष्ट करने का काम करेंगे। उत्तराखंड में बीते महीनों में उत्तरकाशी में आए सिलसिलेवार भू कंप के झटकों से जहां एक ओर लोगों में डर बना हुआ है इसकी एक वजह राज्य के भू कंप की दृष्टि से संवेदनशील होना भी है। वहीं भू कंप के झटकों से कारणों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके संबंध में देहरादून में स्थित वाडिया इंस्टिट्यूट के भू वैज्ञानिक डाक्टर नरेश बताते हैं कि क्योंकि उत्तराखंड भूकंप जोन 4 व 5 में आता है इसलिए यहां पूर्व में भी भूकंप देखे गए हैं और आगे भी देखे जा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित गढ़ीकैंट क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने निर्माण कार्य से संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्णक पूर्ण किया जाए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह अत्याधुनिक सामुदायिक भवन गढ़ीकैंट क्षेत्र की जनता के लिए एक बहुउपयोगी संसाधन होगा जिसका उपयोग शादी-विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही यह भवन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। गोरखाली सुधार सभा का आज 87 वाँ स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान गोरखाली समाज के बड़ी संख्या में लोग स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे। साथ ही गोरखाली संस्कृति की झलक भी कार्यक्रम में देखने को मिली। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है और गोरखाली समाज ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखा है। साथ ही उन्होंने गोरखाली बाहुल्य क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने जाने पर भी गोरखाली समाज का धन्यवाद दिया।