जिले में बारिश जल्द थम जाने और बांधों में पानी की कमी के चलते जल संकट गहराता जा रहा है। रबी की फसलों के लिए पानी नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पठार संघर्ष समिति कटंगी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और राजीव सागर बांध से बावनथड़ी नदी में पानी छोड़े जाने की मांग की समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर अप्रैल माह में ही चिंताजनक रूप से घट गया है जिससे न केवल खेतों को पानी नहीं मिल पा रहा बल्कि कुएं भी सूखने लगे हैं। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ही बांध से पानी नहीं छोड़ा गया तो नदी किनारे बसे करीब दो दर्जन गांवों के ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। समिति ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। बालाघाट के हनुमान चौक में हर वर्ष वर्षाकाल के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगरपालिका परिषद बालाघाट ने व्यापक योजना तैयार की है। नागरिकों और व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से क्रासिंग पुल निर्माण एवं जल निकासी की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं नपाध्यक्ष के अनुसार लगभग 2 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से क्रासिंग पुल बनाया जाएगा जिससे पानी को स्टेशन मार्ग की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा। योजना के तहत जलभराव को 3 से 4 स्थानों से निकासी हेतु डायवर्ट किया जाएगा। इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ होने की उम्मीद है। मरार माली समाज समिति द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित बनी फिल्म फुले को बिना किसी संशोधन के रिलीज किये जाने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रमेश पंचे ने कहा कि ११ अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म फुले उनकी जन्म जयंती के अवसर पर रिलीज किये जाने की घोषणा निर्माताओं द्वारा की गई थी। इससे समाज के लोग काफी उत्साहित थे और फिल्म के प्रदर्शन की तैयारियां भी की गई थी। लेकिन केन्द्रीय सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद भी फिल्म रिलीज नहीं किये जाने से मरार माली समाज के लोग निराश व आक्रोशित है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है फिल्म को बिना संशोधन के शीघ्र रिलीज किया जाए। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने जिले की चिन्हित चेक पॉइंट को लेकर खनिज निरीक्षकों एवं परिवहन विभाग से चर्चा की। कलेक्टर श्री मीना ने अवैध परिवहन में की जा रही कार्यवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपडेट जानकारी ली। खनिज निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जनवरी से अवैध खनन के मामले में कार्यवाही जारी है जिसमे जनवरी से अब तक ४३ प्रकरण अवैध रेत परिवहन के दर्ज है। वहीं वर्तमान माह में २५ प्रकरण दर्ज किए गए है। कलेक्टर श्री मीना ने सभी खनिज निरीक्षकों से सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध परिवहन के प्रकरण बढ़ते जा रहे है। सभी चेक पोस्ट में सख्ती से चेकिंग करना होगा। वहीं फॅरेस्ट के रास्ते से किये जा रहे अवैध परिवहन पर भी निगरानी रख कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। बालाघाट और सिवनी जिले में पानी की समस्या गहरा गई है। जल संकट से निजात पाने के लिए परसवाड़ा विधायक मधु भगत और सिवनी विधायक मुनमुन राय में प्रयास शुरु कर दिए है। दोनों ही विधायकों ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से चर्चा कर इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है दोनों ही जिलों में जल संकट से निजात पाने के लिए छिंदवाड़ा जिले के माचागोरा डेम से पहले भीमगढ़ बांध में पानी लाया जाएगा। इसके बाद भीमगढ़ बांध से बालाघाट जिले के वैनगंगा नदी में पानी छोड़ा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है।