Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Apr-2025

पांढुर्णा के 7 सरकारी स्कूल बंद होने की कगार पर 30 अप्रैल से शिक्षक विहीन होंगे स्कूल हिंदुस्तान यूनिलीवर में गैस रिसाव का मॉक ड्रिल 12 किमी ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाए गए घायल मजदूर तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर 6 घायल शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत और जमुनिया आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैग स्लेट और पंखे किए वितरित जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद पांढुर्णा तहसील के 7 सरकारी स्कूलों में 30 अप्रैल से ताला लग जाएगा । बीईओ हरिचंद हांडे के अनुसार कोंडरमाल चिकुढाना हाथीधान लीलाई जामलापानी पीपलपानी और लोनादेही में स्थित 5 प्राथमिक और 2 माध्यमिक स्कूलों से स्थाई शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त किया जा रहा है। इन स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 से कम है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। स्थिति और गंभीर तब हुई जब यह भी साफ हुआ कि 328 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं भी 30 अप्रैल को समाप्त हो रही हैं। इससे इन स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं बचेगा। नरसिंहपुर रोड स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में गुरुवार सुबह 9:30 बजे आपदा प्रबंधन के तहत गैस रिसाव का मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान चार मजदूरों को गंभीर हालत में दिखाया गया जिन्हें तत्काल 12 किमी लंबे ग्रीन कॉरिडोर से जिला अस्पताल लाया गया। यह मॉक ड्रिल आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और तैयारी की जांच हेतु किया गया था। मौके पर एम्बुलेंस पुलिस बल डॉक्टरों की टीम और यूनिलीवर का स्टाफ मौजूद रहा। अस्पताल में घायलों के इलाज की प्रक्रिया का अभ्यास भी किया गया। कंपनी द्वारा यह मॉक ड्रिल सुरक्षा जागरूकता और सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर बुधवार रात ठेल नदी के पास शिव शक्ति ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक परिचालक सहित कई यात्री घायल हो गए। वही बस सवार यात्रियों का कहना है कि बस चालक नशे की हालत में था और लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर अमरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि 6 घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री नंदन हिल्स में आयोजित भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत गुरुवार सुबह कलश यात्रा के साथ हुई। भक्तों के जयघोष और धार्मिक उल्लास के बीच आरंभ हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शाम को द्वारका शारदा पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। देर शाम श्री नंदन हिल्स परिसर में पहुंचने के बाद चरण पादुका पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। देवभूमि डेवलपर्स परिवार ने सभी जिलेवासियों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत नजरपुर की निर्वाचित आदिवासी महिला सरपंच जयवंति राज भोपा की गिरफ्तारी को लेकर जिला सरपंच संघ ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। संघ का आरोप है कि पूर्व कार्यकाल के तालाब निर्माण में हुई अनियमितताओं को वर्तमान सरपंच से जोड़ा जा रहा है जबकि सचिव और अन्य कर्मचारियों द्वारा बिना जानकारी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए। संघ अध्यक्ष परसराम वर्मा ने इसे षडयंत्रपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि केवल सरपंच को आरोपी बनाना गलत है। सरपंच संघ ने जयवंति भोपा की तत्काल रिहाई और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शंकराचार्य जी का प्रथम नगर आगमन प्रेस एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत छिंदवाड़ा में 17 अप्रैल को द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का प्रथम नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने पोला ग्राउंड के सामने भव्य स्वागत किया। पूरे शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। शंकराचार्य जी 17 से 19 अप्रैल तक श्री नंदन हिल्स में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। देवभूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में वे शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। छिंदवाड़ा जनपद की ग्राम पंचायत जमुनिया के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 में सरपंच सुनील चौधरी द्वारा 40 बच्चों को किताब बैग स्लेट और चार पंखों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जनसहयोग से संपन्न हुआ। साथ ही 7वें पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत नोडल अधिकारी श्रीमती रंजीता सिंह ने महिलाओं को पोषण आहार की जानकारी दी। कार्यक्रम में वेयर हाउस मैनेजर दीपक पवार पंचायत सचिव बलराम विश्वकर्मा पटवारी यशवंत अहिरवार सहित अन्य अधिकारी स्वसहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पेड़ से गिरा बालक घायल कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के पातालेश्वर निवासी राज भाट पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है उक्त बालक पेड़ पर इमली तोड़ने चढ़ा था अचानक उसका पैर फिसला वह नीचे आ गिरा इस घटना में उसे गंभीर चोट आयी है उपचार के लिए उससे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मोहगांव जलाशय के पीड़ित किसानों का धरना सांसद बंटी विवेक साहू के आश्वासन पर हुआ समाप्त मोहगांव जलाशय से प्रभावित नंदेवनी मुगनापार सरकी खापा और जोबनडेरा गांव के किसानों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जल संसाधन कार्यालय के सामने धरना दिया था अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण किसान रातभर वहीं डटे रहे। गुरुवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने किसानों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं और कलेक्टर से बात कर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद निधि से मोक्षधाम के लिए 2 लाख रुपये स्वीकृत किए। प्रमुख मांगों में पूरक अवार्ड विस्थापन मूलभूत सुविधाएं सड़क निर्माण और मुद्रांक शुल्क शामिल थे। आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। पांढुर्णा फोरलेन पर हादसा सड़क पार कर रही महिला को बाइक चालक ने मारी टक्कर चार घायल पांढुर्ना स्थित भंडारगोंदी फोरलेन हाईवे पर सड़क पार कर रही 45 वर्षीय वंदना कैलाश वाल्के को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर से टकराकर करीब 15 फीट तक घसीटती चली गई। हादसे में बाइक सवार ऊनीगांव निवासी यशवंत उईके घोड़ी बिछुआ के दंशू कवडेती और संगीता कवडेती गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल काटोल जा रहे थे बाईक के घसीटने से उनके चेहरे हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। डॉक्टर के अनुसार वंदना के पैर की हड्डी टूट गई है और उन्हें नागपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है।