Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
18-Apr-2025

बॉलीवुड स्टार सनी देओल पर पंजाब में FIR: जाट फिल्म में धार्मिक भावनाएं आहत कीं पंजाब के जालंधर में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर FIR दर्ज हुई है। उनके साथ 3 और भी लोग शामिल हैं। ईसाई समुदाय का आरोप है कि जाट फिल्म के एक सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसको लेकर उन्होंने जालंधर में विरोध प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठाई है। प्रदर्शन के बाद जालंधर के सदर थाने में सनी देओल रणदीप हुड्डा विनीत कुमार निर्देशक गोपी चंद निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब बात करते हैं बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की। 89 साल के धर्मेंद्र आज भी खुद को फिट रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे फिजियोथैरेपी लेते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि वे योग एक्सरसाइज और फिजियोथैरेपी के ज़रिए खुद को स्वस्थ बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने फिजियोथैरेपिस्ट अमित कोहली का धन्यवाद भी किया और फैन्स को प्यार भेजते हुए कहा – ख्याल रखिए। अब चलते हैं टीवी इंडस्ट्री की एक बड़ी कंट्रोवर्सी की ओर। बेइंतहा फेम प्रीतिका राव ने अपने को-स्टार हर्षद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि हर्षद इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ संबंध बनाता है। प्रीतिका तब भड़कीं जब किसी ने शो का एक रोमांटिक सीन पोस्ट किया। उन्होंने उस यूजर को फटकार लगाई और कहा कि वह बार-बार मना करने के बावजूद ऐसे वीडियो शेयर कर रहा है। प्रीतिका ने यह भी कहा – “आप मेरी आत्मा के विरुद्ध जाकर ये कर रहे हैं कर्मा आपका है।” रियलिटी टीवी से जुड़ी बड़ी खबर – आसिम रियाज पर एक और संकट। खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद अब रियलिटी शो बैटलग्राउंड से भी उन्हें निकाले जाने की खबर है। शूटिंग के दौरान आसिम और रुबीना दिलैक के बीच विवाद हो गया जो इतना बढ़ गया कि प्रोडक्शन को शूटिंग रोकनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आसिम ने झगड़े के दौरान रुबीना को अपशब्द कहे और उनका अपमान किया। इस वजह से मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर करने का निर्णय लिया है। अब बात करते हैं करण जौहर की फिटनेस जर्नी की। हाल ही में करण जौहर की दुबली पतली तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसके बाद अफवाहें थीं कि उन्होंने वेट लॉस के लिए दवाएं ली हैं। लेकिन करण ने इन सब बातों को खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट एक्सरसाइज स्विमिंग और पैडल बॉल की मदद से वजन घटाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में बताया कि वे दिन में सिर्फ एक बार खाना खाते हैं और न्यूट्रिशन को बहुत गंभीरता से लेते हैं। और अब आखिर में बात एक नई रिलीज़ की – केसरी चैप्टर 2। फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स से भी तारीफें बटोर रही है। अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा – “बहुत ही हिम्मत ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी।” फिल्म में अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं।