मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने लैंड जिहाद का दावा किया है। इसे लेकर टीटी नगर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि वीवीआईपी इलाके में सरकारी भवन में दो मजारें बन गई हैं। इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। इसे लेकर टीटी नगर एसडीएम अर्चना रावत शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया है । इसमें कहा गया कि शासकीय आवास क्षेत्र 1250 के आवास क्रमांक-28-38 और 85-96 के आसपास दो मजारों का निर्माण अवैध रूप से कर लिया गया है। इन्हें हटवाने के लिए कार्रवाई करें। ताकि बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त हो सके। शुक्रवार सुबह एसडीएम रावत ने पटवारी को भेजकर जांच करवाई। इसमें मौके पर दो पुरानी मजार होने की बात सामने आई है जो सरकारी बिल्डिंग में है। हालांकि मामला कोलार एसडीएम क्षेत्र में आता है। संस्कृति बचाओ मंच का दावा है कि ये लैंड जिहाद है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।