ऋषिकेश के निकट तपोवन स्थित नीम बीच पर गंगा में बहने के दौरान दो सगी बहनों सहित तीन पर्यटकों ने मौत को मात दी है। दो राफ्टिंग गाइड और तीन जल पुलिस के जवानों के सहयोग से मौत तीनों पर्यटकों को घूमने के लिए तपोवन पहुंची। गर्मी होने की वजह से दोनों बहने और रिश्तेदार नीम बीच पर गंगा में नहाने के लिए चले गए। गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से तीनों पर्यटकों ने गंगा में उतरते ही अपना शारीरिक संतुलन खो दिया और गंगा के अंदरूनी बहाव की चपेट में आकर बहने लगे। आसपास के लोगों ने पर्यटकों को बचाने के लिए चींखना चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान दो राफ्टिंग गाइडों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पर्यटकों को बचाने का प्रयास शुरू किया और गंगा में छलांग लगा दी। तीन जल पुलिस के जवान भी नजारा देख गंगा में कूद पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद राफ्टिंग गाइडों और पुलिस के जवानों ने तीनों पर्यटकों को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया। जान बचाने पर तीनों पर्यटकों ने राफ्टिंग गाइड और पुलिस के जवानों को देवदूत की संज्ञा दी और उनका आभार व्यक्त किया। बता दे कि नीम बीच पर गंगा में डूबने और बहने वाले पर्यटकों की जान बचना बहुत मुश्किल होता है। चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले परिवहन विभाग यात्रियों के आरामदायक सफर करने के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र यानी ब्लैकस्पॉट को ठीक करने में जुटा हुआ है। इस बात को लेकर उत्तराखंड के संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक हमें चारधाम यात्रा मार्ग में कुल 174 ब्लैकस्पॉट मिले हैं जिनमें से 132 ब्लैकस्पॉट ठीक कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ब्लैकस्पॉट ऐसे हैं जिनमें लंबे समय से कोई दुर्घटना नहीं हुई जिनका सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है और इसके अलावा 40 स्थान अभी भी ऐसे हैं जिन्हें बार-बार ठीक करने के बाद भी वहां भी दुर्घटनाएं हो रही हैं जिन पर काम किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी की उत्तराखंड स्टेट मिलेट्स पॉलिसी के अंतर्गत दो चरणों में कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण में 24 विकासखंडों में 30000 हेक्टेयर क्षेत्रफल रखा गया है। जो की 2025-26 से 2027-28 तक रहेगा। वहीं द्वितीय चरण में 44 विकासखंडों में 4000 हेक्टर क्षेत्रफल रहेगा जो 2028-29 से 2030-31 रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि मिलेट पॉलिसी प्रदेश के 11 जनपदों में लागू होगी। जिसके लिए कुल 134.89 करोड़ की कार्ययोजना का संचालन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मिलेट्स पॉलिसी में मंडुवाझंगोरा रामदाना कौणी एवं चीना फसलों को सम्मिलित किया गया है।जिसके तहत चयनित मिलेटस फसलों के बीज एवं जैव उर्वरक को 80% अनुदान पर कृषकों को वितरित किया जाएगा। जिसमें प्रोतसाहन धनराशि भी दी जाएगी।+ भाजपा मुख्यालय देहरादून में आज वक्फ सुधार जन जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश भर में वक्फ जन जागरण अभियान को शुरू करने जा रही है जो 20 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई तक चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ सुधार जन जागरण अभियान का उद्देश्य यही है कि इसको लेकर भ्रांतियों को दूर किया जाए साथ ही इसके लाभों को भी जनता तक पहुंचाया जाए। 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रहा है और यात्रा को लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए है ट्रैफिक निदेशालय ने जाम की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए तीन प्लान तैयार किए है।जिससे जाम की स्थिति से निजात मिल सकें।चारधाम यात्रा ऋषिकेश और हरिद्वार से शुरू होती है और जाम की स्थिति भी यही पर देखी जाती है।जिस तरह पिछले दिनों वीकेंड पर भी जाम की स्थित देखने को मिली थीइसलिए यातायात निदेशालय ने हरिद्वार और देहरादून के लिए तीन प्लान तैयार किए है।वही यातायात निदेशक का कहना है कि सड़क सीमित है और जाम न लगे उसके लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयास करती है।जिस तरह से पिछले दिनों वीकेंड पर जाम की स्थिति देखने को मिलीऐसे में अब प्लान abc तैयार किए गए है। देहरादून से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसने ब्यूरोक्रेसी और पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। उत्तराखंड शासन के IAS अधिकारी अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान और झाझरा पुलिस चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा के बीच सरकारी जमीन को लेकर जबरदस्त नोकझोंक का वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी अजय सिंह ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया विवाद की जड़ में है एक सरकारी ज़मीन जो उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पास स्थित है। इसी ज़मीन से एक निजी कॉलोनी तक रास्ता बनाने की कोशिश चल रही थी। आरोप है कि दारोगा हर्ष अरोड़ा उस व्यक्ति के पक्ष में खड़े थे जो इस सरकारी ज़मीन पर रास्ता निकालना चाहता था जबकि अपर सचिव चौहान इसका विरोध कर रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठिये के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्यवासियों का भरोसा बनाए रखना हमारी शीर्ष प्राथमिकता हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि उत्तराखण्ड पुलिस को आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखते हुए अपराधियों में भय का प्रकोप भी बनाए रखना हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और दुनियाभर में उत्तराखण्ड की पहचान शान्तिपूर्ण राज्य की हैं लेकिन पुलिस प्रशासन को सर्तक रहना होगा कि अपराधिक तत्व इसे अपनी सुरक्षित पनाहगाह ना समझे तथा राज्य की शान्तिपूर्ण छवि का दुरूपयोग ना कर पाए। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस को अपनी कार्य संस्कृति में जरूरी बदलाव करते हुए जनता से संवाद बनाना होगा। उन्होंने सभी एसएसपी व एसपी को थानों में जनसुनवाई के निर्देश दिए हैं ताकि आम आदमी को तत्काल न्याय मिल सके।