Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Apr-2025

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ₹2000 करोड़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व IAS अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के दो दिन बाद CBI ने रायपुर स्थित उनके आवास पर दबिश दी। टुटेजा को ईडी केस में जमानत मिली थी लेकिन ईओडब्ल्यू के एक अन्य मामले में वह अब भी जेल में हैं। टुटेजा पर भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में सरकारी शराब बिक्री के नाम पर घोटाले का आरोप है। इस सिंडिकेट में अरुणपति त्रिपाठी और अनवर ढेबर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। CBI की कार्रवाई से केस में फिर हलचल तेज हो गई है। रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक व्यक्ति ने कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये नहीं मिलने पर अपनी मां की हथौड़ी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी प्रदीप देवांगन (45) ने पत्नी पर भी हमला किया जो गंभीर रूप से घायल है। घटना के वक्त बेटे ने बहादुरी दिखाते हुए हथौड़ा छीना और लोगों को सूचना दी। आरोपी फरार है पुलिस तलाश में जुटी है। रायपुर में आज छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की दोबारा कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर के सामने हुए प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने ईडी अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की और भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्रवाई न करने की अपील की। इस दौरान भाजपा व ईडी का पुतला भी दहन किया गया। सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई की छापेमारी से मचे राजनीतिक घमासान के बीच उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल सिर्फ करप्शन टूरिज्म का दौर था जहां सत्ता के संरक्षण में घोटाले पनपते रहे। विजय शर्मा ने तीखे शब्दों में पूछा क्या कांग्रेस अपने उस समय के मुख्यमंत्री से पूछेगी कि राज्य में चल क्या रहा था? रिसॉर्ट में बैठाकर पीएससी के पेपर सॉल्व कराए जा रहे थे। ऐसे लोग जब सिस्टम में घुसते हैं तो पूरे विभाग को सड़ा देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा धोखा किया है। यह घोटाला सिर्फ परीक्षा प्रणाली पर नहीं बल्कि राज्य की प्रशासनिक विश्वसनीयता पर सीधा हमला है। बीजापुर में 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि अब नक्सल संगठन के अंदर जबरदस्त घबराहट है। उन्होंने कहा जो लोग कभी बंदूक की नोक पर संगठन में शामिल किए गए थे उन्हें झूठे सपने दिखाकर पद दिए गए – आज वही लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और स्वेच्छा से नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं बल्कि नक्सली सोच पर करारा तमाचा है। अब बंदूक का नहीं लोकतंत्र और विकास का दौर है। राज्य सरकार की नीति और सुरक्षाबलों की रणनीति ने ये साफ कर दिया है कि नक्सलियों के दिन अब लद चुके हैं उन्होंने जोड़ा। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भी नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे क्योंकि अब जंगलों में डर नहीं विकास की रौशनी फैल रही है। रायपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात जवानों को गर्मी से बचाव के लिए पानी की बोतल इलेक्ट्रॉल पाउडर और छतरियां वितरित की गईं। एएसपी ट्रैफिक डॉ. प्रशांत शुक्ला डीएसपी सतीश ठाकुर व गुरजीत सिंह की मौजूदगी में वितरण किया गया। जवानों को ड्यूटी के दौरान पर्याप्त पानी पीने इलेक्ट्रॉल के इस्तेमाल और छतरी के नीचे रहकर काम करने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक पुलिस की ओर से एसएसपी का आभार जताया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में शामिल हुए। अवसर था छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक म्हस्के के पदभार ग्रहण का। मुख्यमंत्री ने श्री म्हस्के को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में CGMSC नई ऊंचाइयों को छुएगा और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में CGMSC सप्लाई चैन मैनेजमेंट की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का भव्य विमोचन भी किया गया। यह SOP प्रदेश में दवाओं और चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति प्रणाली को अधिक पारदर्शी कुशल और जन-हितैषी बनाएगा।