Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Apr-2025

कल आएंगे पूर्व सांसद नकुलनाथ शंकराचार्य जी की पादुका का करेंगे पूजन महाकाल मोहल्ला में जलसंकट गहराया आंदोलन की चेतावनी ब्लैकमेल कर 74 हजार की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को नवीन विधि कानूनों का प्रशिक्षण तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न और नंदन हिल्स शिव मंदिर में कल शंकराचार्य सदानंद जी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा महाकुंभ में स्नान कर सनातन पर आस्था प्रकट कर चुके पूर्व सांसद नकुलनाथ एक बार फिर श्रद्धा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 19 अप्रैल को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज की पादुका पूजन करेंगे। पूर्व सांसद विशेष विमान से कल दोपहर 12 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुचंगे इसके बाद वे नरसिंहपुर रोड स्थित चौखड़ा ढ़ाना के नंदन हिल्स में जारी तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4:30 बजे वे अपने शिकारपुर स्थित निवास कमलकुंज पहुंचकर शंकराचार्य जी की पादुका का विधिपूर्वक पूजन करेंगे। पूर्व सांसद का यह दो दिवसीय दौरा धार्मिक आयोजनों और कांग्रेस संगठनात्मक बैठकों से भरपूर रहेगा। 20 अप्रैल को वे उमरेठ व मैनीखापा में कांग्रेस बैठकों में हिस्सा लेंगे तथा दोपहर में चौरई के लोनीकला गांव में 251 कुंडीय श्री सीताराम महायज्ञ में शामिल होंगे। तपती गर्मी के बीच नगर निगम के वार्ड क्रमांक 24 सोनपुर बस्ती स्थित महाकाल मोहल्ला में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। मोहल्ले के एक मात्र सरकारी कुएं के 17 अप्रैल की रात अचानक जमीन में धंस जाने से क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वे हर दिन सुबह 4 बजे से पानी लाने के लिए मशक्कत करती है मगर अब कुएं के धंसने के बाद उनके सामने जीवन संकट खड़ा हो गया है। सरस्वती यादव सविता डेहरिया सीमा यादव भूमि पाल और अन्य महिलाओं ने बताया कि वे कई बार नगर निगम और वार्ड पार्षद से पाइपलाइन की मांग कर चुकी हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उनका साफ कहना है – “पानी नहीं तो जीवन नहीं।” गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच यह संकट और गहराने की आशंका है। देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित दिलीप सातपुते ने शिकायत में बताया कि आरोपी साधना इवनाती और राजा खत्री ने उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर डराया और 74 हजार रुपये नकद व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से ऐंठ लिए। इसके अलावा उन्होंने 10 लाख रुपये की मांग भी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी आयुष गुप्ता और सीएसपी अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना देहात की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपी साधना इवनाती (22) निवासी कोढिया और राजा खत्री (27) निवासी बजरंग नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस विभिन्न धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में जिले के पुलिसकर्मियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें नवीन विधि कानूनों प्रक्रियाओं और तकनीकी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में जिला अभियोजन सीसीटीएनएस फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट जांच से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई। प्रशिक्षकों में एडीपीओ परितोष देवनाथ संजय शंकर पाल और वंदना यादव ने सत्र लिए डॉ. अजीता जौहरी ने फॉरेंसिक तकनीकों पर जानकारी दी वहीं सीसीटीएनएस टीम ने केस ट्रैकिंग प्रणाली समझाई। कार्यशाला से पुलिस बल की कानूनी दक्षता में इजाफा हुआ है जो भविष्य में बेहतर विवेचना में मददगार साबित होगा शनिवार को चौखड़ा स्थित नंदन हिल्स शिव मंदिर में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज शिव परिवार व अन्य देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पहुंचे और महाराजश्री के दर्शन किए। शंकराचार्य जी ने धर्मसभा को संबोधित कर सनातन धर्म की महत्ता बताई। कार्यक्रम में पूजन-अर्चन के साथ शाम को प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी। यह तीन दिवसीय आयोजन देव डेवलपर्स भूमि परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को हवन आरती और महाप्रसाद वितरण का आयोजन होगा। एवं उज्जैन के सुप्रसिद्ध गायक किशन भगत अपनी प्रस्तुति देंगे आयोजन में शहर सहित ग्रामीण अंचलों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को पांढुर्णा के बड़चिचोली गांव में एक घर के शौचालय का सेफ्टी टैंक अचानक टूट गया जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग सदाशिव नेहारे गिर गए। हादसे के बाद परिजनों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों की मदद ली और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। घटना में बुजुर्ग घायल हो गए। सदाशिव ने आरोप लगाया कि यह शौचालय 5 साल पहले खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत बना था जिसकी गुणवत्ता बेहद खराब थी। उन्होंने ठेकेदार पर घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और मामले की जांच की मांग की जा रही है। शुक्रवार को सांसद बंटी साहू के नेतृत्व में होम्योपैथी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पूजा लॉज में सिकल सेल रोगियों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 2000 पंजीयन हुए जिसमें 1650 से अधिक मरीजों का इलाज व 240 की पैथोलॉजी जांच की गई। शिविर में डायबिटीज स्त्री रोग और अन्य बीमारियों का भी इलाज हुआ। सांसद साहू ने मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने भी शिविर की सराहना की। शिविर में दवाओं व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था भी मरीजो के लिए उपलब्ध रही अगला शिविर 19 जून को तामिया व छिंदवाड़ा में आयोजित होगा। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में और सांसद विवेक बंटी साहू के निर्देशानुसार नगर भाजयुमो द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। भाजयुमो अध्यक्ष अनुज मल्होत्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाले में कांग्रेस लगातार देश की जनता को गुमराह कर रही है। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के पास देश के विभिन्न शहरों में 661.69 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां हैं जिनका संबंध मनी लॉन्ड्रिंग से है। माहुलझिर थाना क्षेत्र के रेनीखेड़ा जंगल में गुरुवार शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ऑडिटोरिया निवासी राजकुमार मुन्ना भारती पुत्र नन्हें भारती के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंपा। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। नगर निगम के महापौर विक्रम अहके द्वारा अनूठी पहल करते हुए महापौर आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जाता आ रहा है । इस दौरान महापौर शहर के विभिन्न वार्डो में पहुंच कर वहां के स्थानीय निवासियों से उनकी समस्या को सुनकर उसका निराकरण करते हैं। इसी क्रम में महापौर विक्रम अहके वार्ड क्रमांक 09 के झंडा क्षेत्र में पहुंचे। यहां वार्डवासियों द्वारा महापौर को पानी एवं सड़क की समस्या से अवगत कराया गया । इस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड पार्षद लीना तिरगाम एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे