जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर बिसेन और परसवाड़ा विधायक मधु भगत के बीच विवाद गहराता जा रहा है। मामला 16 अप्रैल को समनापुर मार्ग पर किसानों द्वारा जलाशय से पानी की माँग को लेकर किए गए चक्काजाम से जुड़ा है। इस प्रदर्शन के दौरान विधायक मधु भगत और उपाध्यक्ष शंकर बिसेन के बीच तीखी बहस हुई जिसमें कथित रूप से विधायक ने अपशब्दों का प्रयोग किया और ‘घूंसा मारने’ जैसी आपत्तिजनक बातें भी कहीं। यह बात अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। नगर मुख्यालय सहित जिले में घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग किए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने अचानक कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान 10 से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विभागीय टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित ढाबों होटलों और छोटे उद्योगों में छानबीन की और नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर सिलेंडर जब्त किए। मसीह समुदाय द्वारा शुक्रवार १८ अप्रैल को गुड फ्राइडे ईस्टर पर्व मनाया गया। इस अवसर पर चर्च व गिरिजाघरों में प्रार्थना व विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के कैथोलिक चर्च से दोपहर में एक रैली निकाली गई। रैली में शामिल मसीह समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के प्रेम व दया करूणा का संदेश दिया। वहीं बूढ़ी स्थित मेथोडिस्ट चर्च में भी गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु की विशेष आराधना कर उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर सुबह ६ बजे गिरिजाघर में विशेष प्रार्थना सभा की गई। तत्पश्चात चर्च के फादर सुरेश कुमार ने गुड फ्राइडे के महत्व पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें प्रेम त्याग और क्षमा की पराकाष्ठा का संदेश देता है। जिले के किसानों को पानी के लिए अभी 15 दिन से अधिक समय तक और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल छिंदवाड़ा जिले के माचागोरा डेम से 19 अप्रैल को 35 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जाएगा। यह पानी पहले सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय में पहुंचेगा। जलाशय में स्टोर होने के बाद जो पानी ओवर फ्लो होगा उसे ढूटी बांध के लिए छोड़ा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में 15 दिन से अधिक का समय लग जाएगा। बालाघाट जिले में माचागोरा डेम से पानी लाने के लिए परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने पहले भीमगढ़ जलाशय का निरीक्षण किया। जलाशय में पानी की वास्तविक स्थिति देखी। इसके बाद विधायक भगत ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से चर्चा कर बालाघाट जिले के हिस्से का पानी प्रदान करने की मांग की। मुख्य अभियंता ने भी माचागोरा डेम से पानी उपलब्ध होने के बाद भीमगढ़ बाध से छोड़े जाने का आश्वासन दिया है।