Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Apr-2025

HDFC बैंक टॉप गेनर SBI को पीछे छोड़ा मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार के बाद 3.84 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान HDFC बैंक टॉप गेनर रही है। बैंक का मार्केट कैप ₹76484 करोड़ बढ़कर ₹14.59 लाख करोड़ पहुंच गया है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की मार्केट वैल्यू भी 75211 करोड़ रुपए बढ़कर ₹10.77 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू ₹74766 करोड़ ICICI बैंक की ₹67597 करोड़ और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वैल्यू ₹38420 करोड़ बढ़ी है। PM मोदी ने इलॉन मस्क से फोन पर की बातचीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क से फोन पर बात की है। दोनों के बीच टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों यानी एरियाज में कॉलेबोरेशन की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस बात की जानकारी PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी। PM मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने इलॉन मस्क से मुलाकात भी की थी। PM मोदी ने पोस्ट शेयर कर लिखा इलॉन मस्क से बात की है और कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हमारी मीटिंग के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। फोनपे ने खुद को प्राइवेट से पब्लिक कंपनी में बदला वॉलमार्ट की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) से पहले खुद को प्राइवेट से पब्लिक कंपनी में बदल लिया है। कंपनी ने 16 अप्रैल को प्रमोटर्स की जनरल मीटिंग में फोनपे प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर फोनपे लिमिटेड कर दिया है। फोनपे ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को भेजे गए दस्तावेज में इसकी जानकारी दी है। ये प्रोसेस भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। फोनपे ने फरवरी में IPO की प्लानिंग शुरू की थी। कंपनी करीब 15 बिलियन डॉलर (1.28 लाख करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर IPO लाने का विचार कर रही है। इसके लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली को सलाहकार नियुक्त किया है। 68 साल के हुए मुकेश अंबानी दुनिया के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उनका नाम अरबपतियों की लिस्ट में शुमार है. उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भी आज दुनिया की टॉप वैल्युएबल कंपनियों में शुमार है. मुकेश अंबानी के पास आज अरबों की संपत्ति है. परिवार में सबसे बड़े बेटे होने के नाते मुकेश अपने पिता की विरासत को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. अंबानी परिवार के फंक्शन शाही शादियों लक्जरी कारों से लेकर 4.6 बिलियन डॉलर के 27 मंजिला घर एंटीलिया से लेकर सबकुछ काफी आलीशान है.साल 2007 में मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल थे और भारत के पहले खरबपति भी थे.