Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Apr-2025

अखिलेश यादव बोले-जैन समाज की संपत्तियों पर भाजपा की नजर बीते रविवार को MP के नीमच जिले सिंगोली इलाके के कछाला गांव में जैन संतों पर 6 युवकों ने हमला कर दिया था। इस घटना को लेकर देश भर में जैन समाज ने आक्रोश व्यक्त किया। जैन संतों पर हुई हमले की घटना को लेकर समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। यादव ने X पर लिखा प्रिय जैन समाज जय जिनेंद्र। वर्तमान समय में देश में अल्पसंख्यक होना एक अभिशाप बनता जा रहा है। आज अल्पसंख्यक जैन समुदाय के मध्य भय असुरक्षा और अनिश्चितता की जो भावना व्याप्त है वो अत्यधिक चिंता का विषय है। जिसकी चर्चा निंदा और आक्रोश पूर्ण प्रतिक्रिया संपूर्ण विश्व में हो रही है। उन्होंने कहा है की भाजपा समर्थित एक ऐसा बहुत बड़ा वर्ग है जो जैनियों की धार्मिक सार्वजनिक व्यापारिक - व्यावसायिक ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत संपत्तियों पर भी आँख गड़ाए बैठा है और जैनियों को अल्पसंख्यक ही मानकर उनसे उनका सब कुछ छीन लेना। विधायक के भाई के जन्मदिन पर हर्ष-फायरिंग:आरोपी गिरफ्तार जबलपुर के कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के छोटे भाई की बर्थडे पार्टी पर हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। मामला गुरुवार रात का है। विधायक के भाई यश घनघोरिया की बर्थडे पार्टी में अस्सू खान नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मंच पर खड़े होकर 6-7 राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने अस्सू खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वह लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली जिससे फायरिंग की गई थी। सीने में दर्द था फिर भी जिम में किया वर्कआउट जबलपुर में जिम में एक्सरसाइज कर रहे एक कारोबारी को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। मृतक का नाम यतीश सिंघई (उम्र 51 वर्ष) है जो पेशे से कारोबारी थे। यतीश रोजाना करीब एक से डेढ़ घंटे तक जिम में एक्सरसाइज करते थे। शुक्रवार सुबह वे अचानक नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 150 फीट लंबे रैम्प से जनता के बीच पहुंचेंगे अरिजीत शनिवार शाम इंदौर एक बार फिर एक भव्य लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का गवाह बनने जा रहा है। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह 19 अप्रैल यानी आज इंदौर में लाइव परफॉर्म करेंगे। जिस सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर यह आयोजन होने जा रहा है वहां कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि करीब 3 लाख वर्ग फीट में फैले ग्राउंड में 12 हजार वर्गफीट का विशाल मंच बनाया गया सहै। इस मंच से अरिजीत ऑडियंस के बिल्कुल पास तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए ग्राउंड के बीचों-बीच 150 फीट से अधिक लंबा रैम्प बनाया जा रहा है। सीजन में पहली बार 28 शहरों में तपिश बढ़ी मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। खजुराहो गुना और नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहे। यहां पारा 44 डिग्री या इससे अधिक रहा। वहीं भोपाल इंदौर ग्वालियर उज्जैन-जबलपुर समेत 28 शहर ऐसे रहे जहां सबसे ज्यादा तपिश रही। अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गर्म हवाओं की वजह से पारे में बढ़ोतरी हुई है। सुबह से ही सूरज की तेज धूप चुभने लगती है। दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी बढ़ जाती है। इस कारण दिन के साथ रातें भी गर्म हैं। भोपाल में नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया भोपाल में नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वीडियो गौतम नगर का बताया जा रहा है जिसमें कुछ युवक नाबालिग को चप्पल जूते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। उससे जबरन बुलवाया जा रहा है अरबाज भाई हमारे बाप हैं। वीडियो सामने के बाद गौतम नगर थाना पुलिस ने अरबाज शेख और शानू कोकता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले जेल के बाहर शानू कोकता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसी का बदला लेने की नीयत से इस नाबालिग से मारपीट की गई।