सागर जिले के देवरी में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बावजूद पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने देवरी नगर की जन समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यादव ने हाथों में मटका गैस सिलेंडर और लालटेन लेकर नगरपालिका चौराहे पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि क्षेत्र में सफाई स्ट्रीट लाइट आवास योजना पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं की हालत बेहद खराब है। उन्होंने देवरी में चल रहे सट्टा जुआ शराब और आईपीएल सट्टा के खुले संचालन पर भी सवाल उठाए। इस मौके पर हर्ष यादव ने 18 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा और मांग की कि पेट्रोल-डीजल रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति बताते हुए विरोध जताया।