ट्रेंडिंग
सीहोर में सकल हिंदू समाज ने बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ विरोध रैली निकाली। यह रैली नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां कार्यकर्ता बंगाल में हिंसा के विरोध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। लेकिन काफी देर तक कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर चक्का जाम कर दिया। विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। अंततः तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया। इस दौरान संगठन के संरक्षक मोहित पाठक ने नाराजगी जाहिर की कि सूचना देने के बावजूद कोई वरिष्ठ अधिकारी समय पर मौजूद नहीं था। उन्होंने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदू समाज की आवाज को गंभीरता से लेना चाहिए।