Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Apr-2025

मुंबई के विले पार्ले इलाके में स्थित एक पुराने जैन मंदिर को लेकर विवाद बढ़ गया है. बीएमसी ने मंदिर के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए उसे हटाने का नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के विरोध में जैन समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और बीएमसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल प्रभात लोढ़ा और विले पार्ले से बीजेपी विधायक पराग अलवानी भी जैन समाज के साथ शामिल हुए. विले पार्ले का यह जैन मंदिर कई दशकों पुराना है और स्थानीय जैन समुदाय के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. बीएमसी का कहना है कि मंदिर का कुछ हिस्सा एक आरक्षित जमीन पर बना है जो एंटरटेनमेंट पार्क के लिए निर्धारित है. इसके आधार पर बीएमसी ने मंदिर ट्रस्ट को नोटिस जारी कर अवैध हिस्से को हटाने का आदेश दिया. बीएमसी के अनुसार यह कार्रवाई 2015 2020 और 2024 में जारी किए गए नोटिसों का हिस्सा है. हाल ही में 8 अप्रैल 2025 को सिटी कोर्ट ने मंदिर ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी थी और 15 अप्रैल को हाईकोर्ट में भी अपील ठुकरा दी गई. इसके बाद 16 अप्रैल 2025 को बीएमसी ने मंदिर के हिस्से को तोड़ दिया. मंदिर ट्रस्ट और जैन समुदाय ने बीएमसी की इस कार्रवाई को जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया है. उनका कहना है कि हाईकोर्ट में उनकी अपील अभी भी लंबित थी और बीएमसी ने बिना पूरी प्रक्रिया का पालन किए कार्रवाई की. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारेबाजी करते हुए बीएमसी के फैसले को जैन समुदाय की भावनाओं के खिलाफ बताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह मंदिर केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि सामुदायिक एकता का प्रतीक भी है.