Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
19-Apr-2025

अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में सूर्य देवता अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिए। गर्मी का सितम शुरू हो गया है। कई दिनों से पड़ रही तपा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल हैं। वायरल फीवर और हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में पारा 37 डिग्री के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव को लेकर एडवाइजरी कर रखी है। वहीं मौसम विभाग ने भी गर्मी का सितम आगे जारी रहने का अनुमान जारी किया है। गर्मी को बढऩे के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की भी मांग बढ़ गई है। मौजूदा समय में दोपहर के समय सडक़ें सुनसान सी नजर आ रही हैं। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो रहा है। दिन और रात के तापमान में अब कुछ ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। हालांकि मौसम बदलाव के साथ ही जिले के कई हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी और तेज बारिश से तापमान में अंतर आ रहा है। भू-अर्जन का कार्य अधूरा है। पाइप लाइन की शिफ्टिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में भटेरा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी रहता है तो आगामी समय में पेयजल की समस्या गहरा सकती है। वार्डवासियों की सूचना पर शनिवार को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष व वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद योगराज लिल्हारे सहित विभागीय अधिकारियों ने आरओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। विधायक मुंजारे ने अधिकारियों को जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए है। 38 करोड़ की लागत से बन रहे इस आरओबी का कार्य 9 माह पहले शुरू होना था लेकिन देरी से शुरू हुआ है। शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभा कक्ष में डीईओ श्री एके उपाध्याय द्वारा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल प्राचार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालयों में नामांकन अपार आईडी एजुकेशन पोर्टल 3.0 एम शिक्षा मित्र में 30 प्रतिशत से कम बोर्ड परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति सीएम हेल्पलाइन पाठ्य पुस्तक वितरण छात्रवृत्ति वितरण पेंशन कर्मचारियों के स्वत्व का भुगतान जल गंगा संवर्धन अभियान एवं जल संरक्षण पखवाड़े के संबंध में विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की सघनता से जाँच कर कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को खाद्य अमला वारासिवनी एसडीएम कार्यालय के बगल स्थित चौपाटी का निरीक्षण करने पहुंचा। यहाँ पर चाट एवं चाइनीस फास्ट फूड एवं जूस सेंटरो का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई व स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत मार्गदर्शन दिया गया। निरीक्षण के दौरान अमले द्वारा दीपक चाट से पानी पुरी के पानी का नमूना यम्मी चाइनीस सेंटर से मंचूरियन राइस का नमूना बॉम्बे जूस सेंटर से मोसंबी का जूस एवं माय चॉइस फास्ट फूड से साउथ इंडियन सांभर का नमूना लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला जाँच के लिए भेजा गया। इसके साथ ही अमले द्वारा साफ स्वच्छता में कमी पाए जाने पर दो विक्रेताओं को नोटिस भी जारी किया गया।