रुड़की में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर केंद्रित एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री रमेश गड़िया एवं रुड़की नगर निगम मेयर अनीता देवी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। यह बैठक लोकतंत्र की मजबूती एवं सुचारू संचालन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है रूड़की के नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने की। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रमेश गड़िया ने अपने कहा कि एक राष्ट्रएक चुनाव का विचार देश को स्थिरतापारदर्शिता देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से न केवल राजकोष पर भार पड़ता है बल्कि विकास कार्यों में भी बाधा आती है। अगर देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो न केवल समय और धन की बचत होगी बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी निरंतरता बनी रहेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूरदर्शी पहल देश को एक नई दिशा देने वाली है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर इस विषय पर जन-जागरूकता अभियान चलाएंगे। ऋषिकेश में आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र आयुष रावत ने इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में 96.8% अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि इसी कॉलेज की गौरी रतूड़ी ने 461 अंक प्राप्त कर 17वां और बंशिका ने 457 अंक प्राप्त करके 21वां स्थान प्रदेश में लिया है। जबकि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के पुत्र लोकेश पंत और गौरव तिवारी ने हाई स्कूल में 476 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 20वां स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा हाई स्कूल में अभिनव राणा ने 471 अंक प्राप्त कर 24वां और शिवम नेगी ने 470 अंक लेकर 25 वां स्थान प्रदेश में प्राप्त किया है। इन सभी छात्रों ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इससे विद्यालय प्रशासन खुश और गदगद नजर आ रहा है। छात्रों के अभिभावक भी फूले नही समां रहे है। स्कूल में प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने सभी छात्रों को मुंह मीठा कराते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा तैयारियां शुरू l आस्था पथ से बर्फ हटाने के लिए गोविंद घाट गुरुद्वारे में वाहे गुरु की पवित्र अरदास के साथ मत्था टेक जो बोले सोनीहाल के जय कारे की गूंज के नीचे आज सुबह हेमकुंड साहिब रवाना हुए भारतीय सेना के जवान l इस वर्ष गुरु धाम श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट 25 मई को खुलेंगे l उत्तराखंड के चमोली जनपद की उच्च हिमालई लोकपाल घाटी में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसे लेकर श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने यात्रा की तैयारियां भी तेज कर दी है। ट्रस्ट के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गुरु धाम की इस पवित्र यात्रा की तैयारियों में हर साल की तरह मुख्य कार्य गुरु आस्था पथ में पसरी बर्फ को हटाने का रहता है। लिहाजा हर साल की भांति यह कार्य इस बार भी भारतीय सेना के जवान कर रहे हैं। श्री हेमकुंड में अभी भी करीब 8 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। अटला कोटी छेत्र में भी हिम खंड पसरे हुए हैऐसे में बर्फ हटाने के लिए आज 9 th पर्वतीय ब्रिगेड की 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियरिंग कोर के जाबांजो के नेतृत्व में भारतीय सेना के जवानों की विशेष टुकड़ी को 25 मई 2025 को सचखंड श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पथ के लिए आज सुबह रवाना कर दिया है अप्रैल महीने में ही डेंगू के मरीजों के आने से राजधानी के अस्पताल भी अब अलर्ट मोड पर आ चुके हैं। शहर के बड़े अस्पताल महंत इंद्रेश अस्पताल में भी मौजूदा समय में 9 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी को देखते हुए महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव रतूड़ी ने बीते दिन अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी नर्सिंग इंचार्ज नर्सिंग स्टाफ ब्लड बैंक व इमरजेंसी स्टाफ की बैठक ली। जिसको लेकर उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 50 बैड का वार्ड आरक्षित किया गया है जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए चिकित्सा सहायता के साथ ही सभी जांचों व ब्लड बैंक को भी तैयार किया गया है जिससे डेंगू के मरीजों को उचित उपचार मिल सके। हरिद्वार में एक महिला की अजीबोगरीब करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला बीच हाईवे पर खड़े होकर वहां से गुजर रही गाड़ियों को सामने से रोक रही है। लाल कलर का सूट पहने महिला एक के बाद एक गाड़ियों को रोकती दिखी। अचानक गाड़ियों के रुकने सेm कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में थी इसलिए अजीबोगरीब हरकतें कर रही थी। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर पंतदीप पार्किंग के पास ये ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। महिला इतनी आक्रामक नजर आ रही थी कि किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की। इसके थोड़ी देर बाद महिला एक स्कूटी पर बैठकर निकल गई। इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहाँ की उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम तय तिथि से पहले सफलतापूर्वक घोषित किया जाना एक सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा राज्य में उत्तराखंड बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसके लिए परिषद के सभी अधिकारीगण कर्मचारीगण एवं शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं जिनके अथक तपरिश्रम और समर्पण से यह कार्य संभव हो सका। धन सिंह रावत ने परिणाम आने के बाद सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को फ़ोन के माध्यम से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । भाजपा नेता एवं कारोबारी से मारपीट के आरोप में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पार्षद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। आपको बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी आरती गर्ग पत्नी संदीप गर्ग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 अप्रैल की शाम वह और उनके पति गंगा आरती में गए थे। उनके पति पेशे से कॉस्मेटिक के होलसेलर हैं। उस दिन शाम को गौरव नाम का एक युवक उनके घर आया और डोरबेल बजाई दरवाजा खोलने पर बेटी से उसने कहा कि उसे कुछ सामान खरीदना है बेटी ने पिता के घर से बाहर जाने की बात कही