राहुल गांधी ने CM को लिखा पत्र रोहित बेमुला एक्ट लागू करने का आग्रह रोहित बेमुला एक्ट लागू करने का आग्रह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सीएम सुक्खू से रोहित वेमुला एक्ट लागू करने का आग्रह किया है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर की। इसमें राहुल ने लिखा कांग्रेस पार्टी हर बच्चे को शिक्षा तक समान पहुंच दिलाने और जातीय भेदभाव को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले राहुल गांधी यही चिट्ठी कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी लिख चुके हैं। रोहित वेमुला एक्ट एक प्रस्तावित कानून है जिसका उद्देश्य भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न को रोकना है। इसका नाम रोहित वेमुला हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक दलित पीएचडी छात्र के नाम पर रखा गया है। रोहित बेमुला ने 2016 जातिगत भेदभाव के कारण आत्महत्या कर ली थी। यह एक्ट विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अन्य वंचित समुदायों के छात्रों के अधिकारों की रक्षा करने और शिक्षा प्रणाली में समानता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। मोदी सऊदी अरब के दौरे पर रवाना कल भारतीय मजदूरों से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह सऊदी अरब के दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनका यह दौरा 2 दिन का होगा। उनके तीसरे कार्यकाल में यह पहली सऊदी यात्रा है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने पीएम मोदी को सऊदी आने का न्योते दिया था। मोदी 22 अप्रैल को सऊदी के जेद्दाह शहर पहुंचेंगे। इसके बाद क्राउन प्रिंस से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच योग मीडिया मनोरंजन और खेल को लेकर MoU साइन हो सकते हैं। इसके बाद कल यानी 23 अप्रैल को मोदी सऊदी की एक फैक्ट्री में भारतीय मजदूरों से मिलेंगे। बता दें कि मिडिल ईस्ट में कुल 92 लाख भारतीय काम करते हैं जिनमें करीब 27 लाख सऊदी में काम करते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति आमेर महल पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत जयपुर का आमेर किला देखने पहुंचे हैं। आमेर के हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में उन्हें महल ले जाया गया। वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे। सुबह अक्षरधाम मंदिर गए शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वे कल रात ही जयपुर पहुंच गए। वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके हैं। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे वे अपने सुइट से बाहर निकले। गार्डन में नंगे पैर वॉक की। इसके बाद परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया। बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी-पत्नी पर हमले का मामला बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज से साफ है कि विंग कमांडर की ओर से भी मारपीट की गई थी। इसमें विंग कमांडर को पहले मारपीट की शुरुआत करते और युवक को सड़क पर धकेलते और लात मारते देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे विंग कमांडर शीलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता एक नियॉन ग्रीन जैकेट पहने युवक के पास पहुंचे। इसके बाद झगड़ा बढ़ा और हाथापाई शुरू हो गई। वीडियो में मधुमिता भी युवक से बहस करती दिखीं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का दिल्ली में प्रदर्शन नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) आज मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन करेगा। वक्फ बचाव अभियान के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तहफ्फुज-ए-औकाफ कारवां (वक्फ की हिफाजत) नाम से आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसमें जमात-ए-इस्लामी हिंद जैसे कई बड़े मुस्लिम संगठनों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि जुटेंगे। वहीं विपक्ष के नेता असदुद्दीन ओवैसी RJD सांसद मनोज झा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद SP सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी शामिल हो सकते हैं। कर्नाटक पूर्व DGP मर्डर मामला बेटी-पत्नी गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेटी को भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस सोर्स के मुताबिक घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। मध्यप्रदेश-राजस्थान सहित 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान सहित 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में राजस्थान का तापमान फिर से बढ़ सकता है। तीन से चार दिनो में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। महाराष्ट्र का चंद्रपुर 45.6 डिग्री के साथ दूसरे दिन देश का सबसे गर्म जिला रहा है। राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। याचिका वकील विष्णु शंकर जैन ने लगाई है। उनकी मांग है कि हिंसा की गहन जांच के लिए तीन रिटायर्ड जजों की अगुआई में जांच कमेटी बनाई जाए। साथ ही डर के चलते कितने हिंदू परिवारों ने पलायन किया इसकी रिपोर्ट मंगाई जाए। ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने केस किया अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूनिवर्सिटी ने आरोप लगाया है कि ट्रम्प सरकार यूनिवर्सिटी पर राजनीतिक दबाव बनाकर शैक्षणिक कामकाज पर कंट्रोल करना चाहती है। हार्वर्ड ने इसे यूनिवर्सिटी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन का आरोप लगाया है।