Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Apr-2025

1. कमल हासन का डबल मीनिंग मज़ाक वायरल – यूज़र्स ने लगाई क्लास फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में कमल हासन और तृषा कृष्णन की बातचीत का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तृषा से पूछा गया कि उन्हें कौन सी डिश पसंद है तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें उबला हुआ केला पसंद है। असल में वह ‘पजम पोरी’ की बात कर रही थीं जो एक साउथ इंडियन डिश है। इसके बाद कमल हासन ने उस पर एक डबल मीनिंग मज़ाक किया जिस पर तृषा हल्की मुस्कान देती हैं और कमल उनका घुटना थपथपा देते हैं यह जताने के लिए कि यह सिर्फ मजाक था। हालांकि सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे अशोभनीय करार दिया है और कहा कि किसी सीनियर तेलुगु एक्टर ने ऐसा कहा होता तो भारी बवाल मच जाता। 2. अनुराग कश्यप पर विवादित बयान का बवाल – मुंह काला करने वाले को मिलेगा इनाम डायरेक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए एक विवादित बयान को लेकर तगड़े विरोध का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ दिल्ली इंदौर जयपुर समेत कई शहरों में शिकायतें दर्ज की गई हैं। अब चाणक्य सेना और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रमुख पंडित सुरेश मिश्रा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जो शख्स अनुराग का मुंह काला करेगा उसे ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोग जो समाज में जातिगत वैमनस्य फैलाते हैं उन्हें भरे समाज में शर्मिंदा किया जाना चाहिए ताकि समाज में एक मजबूत संदेश जाए। 3. समय रैना ने नेत्रहीन नवजात का उड़ाया मज़ाक – सुप्रीम कोर्ट सख्त कॉमेडियन समय रैना का पुराना स्टैंडअप वीडियो अब उन्हें भारी पड़ता दिख रहा है। ‘क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने शो में एक नेत्रहीन नवजात बच्चे का मजाक उड़ाया था जिसे स्पाइनल मस्क्युलर अट्रॉफी (SMA) नामक गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए ₹16 करोड़ के इंजेक्शन की ज़रूरत थी। वीडियो में समय ने मजाक उड़ाते हुए कहा था – “सोचिए इंजेक्शन लगवाने के बाद भी बच्चा मर गया या बड़ा होकर बोले कि वो पोएट बनना चाहता है।” सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा – “हम इन लोगों से तंग आ चुके हैं।” कोर्ट का रुख कड़ा है और यह मामला गंभीर रूप से देखा जा रहा है। 4. जैकलीन फर्नांडीज़ और मेय मस्क ने किए सिद्धिविनायक दर्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में वे मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं और उनके साथ थीं – दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क की मां मेय मस्क। दर्शन के दौरान दोनों ने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की। जैकलीन ने कहा कि मेय अपनी नई किताब की लॉन्च के सिलसिले में भारत आई हैं और उनके साथ पूजा करना एक खूबसूरत और प्रेरणादायक अनुभव था। सोशल मीडिया पर इन दोनों की मंदिर से जुड़ी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। 5. शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का निधन – दो महीने पहले ही हुआ था तलाक टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे के जीवन में एक दुखद घटना घट गई है। उनके पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थे और इलाज चल रहा था। दो महीने पहले ही दोनों के बीच तलाक हुआ था। शुभांगी इस समय शो की शूटिंग पर लौट आई हैं लेकिन यह खबर उनके लिए व्यक्तिगत रूप से काफी भावुक और झकझोर देने वाली रही।