1. पहलगाम आतंकी हमला: बॉलीवुड से भड़की प्रतिक्रिया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने नाम पूछ-पूछकर हिंदू यात्रियों को गोलियों से निशाना बनाया। इस जघन्य वारदात से देशभर में आक्रोश है। बॉलीवुड से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। अभिनेता संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए लिखा हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाब देना होगा। उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। अजय देवगन ने भी संवेदना जताते हुए लिखा “यह घटना दिल दहला देने वाली है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” वहीं अक्षय कुमार सोनू सूद तुषार कपूर और अनुपम खेर ने भी तीव्र नाराजगी जताते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की है। अनुपम खेर ने इस हमले की तुलना अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की घटनाओं से की। 2. अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर ट्रोलिंग जहां एक तरफ बॉलीवुड के सितारे खुलकर आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पोस्ट विवादों में आ गई है। हमले के बाद उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से केवल एक पोस्ट नंबर शेयर किया बिना कोई संदेश या संवेदना व्यक्त किए। लोगों ने इसे ‘साइलेंट पोस्ट’ कहा और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। कुछ यूज़र्स ने आरोप लगाया कि जया बच्चन के राजनीतिक संबंधों के कारण अमिताभ बच्चन खुलकर कुछ नहीं बोल पाए। 3. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर फैंस की नाराजगी कश्मीरी वादियों में छुट्टियां मना रहे टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हमले से ठीक कुछ घंटे पहले ही दिल्ली लौट आए थे। शोएब ने फैंस को आश्वस्त किया कि वे दोनों सुरक्षित हैं और उनका नया व्लॉग जल्द आ रहा है। हालांकि इसी बात पर सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क उठे। कई यूज़र्स ने लिखा कि इस समय केवल व्लॉग प्रमोशन करना असंवेदनशीलता की मिसाल है। एक यूज़र ने लिखा “न्यू व्लॉग कमिंग सून? Seriously? पीड़ितों के लिए एक शब्द नहीं!” 4. टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की धमकी पुलिस जांच में जुटी बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की धमकी देने की खबर से हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक अनजान शख्स ने फोन कर बताया कि उसे अभिनेता को मारने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी मिली है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और उसने यह झूठी सूचना दी थी। फिर भी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 5. ‘TMKOC’ एक्टर ललित मनचंदा ने की आत्महत्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर ललित मनचंदा ने आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मेरठ स्थित उनके घर में उनका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस को घटना की सूचना रविवार सुबह मिली जब परिजनों ने उन्हें चाय के लिए बुलाया और दरवाजा नहीं खुला। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि दी है। ललित अपने पीछे पत्नी तरु बेटा उज्जवल और बेटी श्रेया को छोड़ गए हैं। मनोरंजन जगत में यह एक और दुखद क्षति है।