1 शेयर बाजार में गिरावट: लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 79850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 50 अंक फिसलकर 24250 पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट है जिनमें जोमैटो एयरटेल और ICICI बैंक शामिल हैं। वहीं इंडसइंड बैंक नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3% तक की तेजी देखी गई। निफ्टी के 50 में से 30 शेयर गिरे हैं और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.4% की गिरावट आई है। ऑटो मेटल और मीडिया सेक्टर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है जबकि फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयरों में मामूली तेजी रही। 2. ₹10 लाख से ज्यादा के सामान पर 1% TCS: सरकार ने अब ₹10 लाख से अधिक मूल्य के लग्जरी आइटम्स जैसे घड़ियाँ पेंटिंग्स सनग्लासेस शूज होम थिएटर सिस्टम और हेलिकॉप्टर पर 1% टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (TCS) लागू कर दिया है। यह नियम 22 अप्रैल से लागू किया गया है। CBDT के मुताबिक यह कदम हाई-वैल्यू शॉपिंग पर नजर रखने और इनकम टैक्स रिटर्न में उसे दर्ज कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस टैक्स की वसूली विक्रेता द्वारा की जाएगी। 3. एपल और मेटा पर भारी जुर्माना: यूरोपीय कमीशन ने अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस के मामले में टेक दिग्गज कंपनियों एपल और मेटा पर कुल ₹6783 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इसमें एपल पर ₹4868 करोड़ और मेटा पर ₹1947 करोड़ का जुर्माना शामिल है। एपल पर आरोप है कि वह डेवलपर्स को ऐप स्टोर के बाहर पेमेंट विकल्प नहीं देता जबकि मेटा पर पे या विज्ञापन देखो मॉडल थोपने का आरोप है जिससे यूजर्स की स्वतंत्रता प्रभावित होती है। यह डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) का उल्लंघन माना गया है। 4. सोना सस्ता चांदी महंगी: 23 अप्रैल को सोने की कीमत में ₹2399 की गिरावट दर्ज की गई जिससे 10 ग्राम 24 कैरेट सोना अब ₹96085 पर पहुंच गया है। इससे पहले इसकी कीमत ₹98484 थी। मंगलवार को भोपाल और इंदौर में सोने की जीएसटी सहित कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम को पार कर गई थी। वहीं चांदी की कीमत ₹1006 बढ़कर ₹96613 प्रति किलो हो गई है। मार्च में चांदी का ऑल टाइम हाई ₹100934 प्रति किलो था।