Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Apr-2025

पहलगाम हमला: पाकिस्तान पर मोदी सरकार की सबसे बड़ी स्ट्राइक रातभर खौफ में रही PAK एयरफोर्स 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में भारत ने पांच बड़े फैसले लिए है। इनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद करना और ऑटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है. भारत ने इंडस जल संधि रोक दी है और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई जिसमें एक नेपाली नागरिक था जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। इसके बाद CCS की बैठक बुलाई गई। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एनएसए अजित डोभाल विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे। पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का खतरा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी घटना में 28 पर्यटकों की मौत के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पूरी रात खौफ के साये में काटी। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने मंगलवार शाम तीनों फोर्स के कमांडरों की बैठक ली। 18 फाइटर जेट कराची एयरबेस से भारत से लगी सीमा की ओर एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। ये स्टेशन लाहौर और रावलपिंडी में हैं। पता चला है कि ये सभी 18 जेट चीन निर्मित जेएफ-17 हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने स्केच जारी किए सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर संदिग्ध आतंकियों के फोटो भी वायरल हैं लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हुई है। सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है। ज्यादातर देशों ने भारत के लिए अपना समर्थन जताया कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया के ज्यादातर देशों ने भारत के लिए अपना समर्थन जताया और पीड़ितों के लिए संवेदना जाहिर की है। इसमें सुपर पावर अमेरिका और रूस लेकर भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और चीन भी शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। पहलगाम अटैक- राबर्ट वाड्रा के बयान से पीड़ित नाराज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के विवादित बयान पर पीड़ितों ने नाराजगी जाहिर की है। हमले में अपनों को खोने वाले परिवारों को कहना है कि यह हमला हिंदुत्व पर था। देश कांग्रेस का असली चरित्र जानता है। उनकी राजनीति हिंदुओं के खिलाफ रही है। दरअसल बुधवार को वाड्रा ने कहा था कि आतंकवादियों ने नागरिकों की पहचान कर उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सेना की 10 घंटे में दूसरी मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बुधवार शाम को तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा। आतंकी यहां एक घर में छिपे हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर भेजा गया है। आज सुबह ही बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। यहां भी सर्चिंग जारी है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था। ट्रम्प बोले- जेलेंस्की अखबार के पन्ने पर शेखी बघार रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को फटकार लगाई है। ट्रम्प ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जेलेंस्की अखबार के पहले पन्ने पर शेखी बघार रहे हैं कि ‘यूक्रेन कानूनी रूप से क्रीमिया पर कब्जे को मान्यता नहीं देगा।’ जेलेंस्की का यह बयान रूस के साथ शांति वार्ता के लिए बेहद हानिकारक है। क्रीमिया सालों पहले बराक ओबामा के कार्यकाल में गंवाया जा चुका था और अब वह कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है। रूस ने 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था। हालांकि इस कब्जे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली। इसी को लेकर जेंलेस्की ने एक अमेरिकी अखबार से कहा था कि यूक्रेन क्रीमिया पर रूसी कब्जे को मान्यता नहीं देगा।