पहलगाम आतंकी हमले पर फवाद खान और हानिया आमिर की प्रतिक्रिया 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना को लेकर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी अपनी संवेदनाएं जताई हैं। फवाद खान जो फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे ने इस हमले को घिनौना करार दिया है। वहीं हानिया आमिर ने लिखा दर्द की कोई भाषा नहीं होती इंसानियत को चुनना ही हमारा फर्ज है। हालांकि हमले के बाद FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर से बैन लगा दिया है। फिल्ममेकर्स का गुस्सा और आक्रोश उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर।” इसी कड़ी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सांप्रदायिक हिंसा केवल लाशें नहीं छोड़ती बल्कि लोगों की जिंदगियां हमेशा के लिए बदल जाती हैं। उनका कहना है कि धार्मिक कट्टरपंथ की सबसे बड़ी कीमत मासूम लोगों को चुकानी पड़ती है। बॉलीवुड के तीनों खानों ने दी प्रतिक्रिया पहलगाम हमले पर बॉलीवुड के तीनों खान—सलमान शाहरुख और आमिर—ने गहरा दुख जताया है। शाहरुख ने इस हमले को कपटी और अमानवीय बताया और कहा कि हमें एकजुट होकर न्याय सुनिश्चित करना होगा। सलमान खान ने इसे धरती के स्वर्ग को नर्क में बदलने वाला बताया। वहीं आमिर खान की टीम ने बयान जारी करते हुए इस हमले को मानवता के खिलाफ बताया और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की। पैपराजी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का गुस्सा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के मां बनने की खबरों के बीच बुधवार को जब सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा के साथ अस्पताल पहुंचे तब पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस पर सिद्धार्थ का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सख्त लहजे में पैपराजी को फटकार लगाते हुए कहा आप लोग ठीक से व्यवहार करें पीछे हटें। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स सिद्धार्थ का सपोर्ट कर रहे हैं। भारत की पहली AI से बनी फीचर फिल्म लव यू तैयार बेंगलुरु के एस. नरसिम्हामूर्ति और एक ग्राफिक आर्टिस्ट ने मिलकर सिर्फ 10 लाख रुपये के बजट में और 6 महीने की मेहनत से भारत की पहली पूर्णतः AI से बनी 95 मिनट की फीचर फिल्म लव यू तैयार की है। यह कन्नड़ सिनेमा की पहली AI-बेस्ड फिल्म मानी जा रही है। फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है और मेकर्स का दावा है कि यह दुनिया की पहली पूरी तरह AI से निर्मित फिल्म है।