पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों पर नाराजगी अबीर गुलाल का बहिष्कार शुरू जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान गई और कई घायल हुए। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। निशाने पर है अभिनेता फवाद खान की वापसी वाली फिल्म अबीर गुलाल जिसमें वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को 9 मई को रिलीज़ किया जाना है लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। #BoycottVaaniKapoor ट्रेंड कर रहा है। रिद्धि डोगरा ने दी सफाई – मैंने सरकार की अनुमति से काम किया इस विवाद पर अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि वह एक जिम्मेदार नागरिक और कलाकार हैं और उन्होंने फवाद खान के साथ काम तब किया था जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने की अनुमति दी थी। उन्होंने आगे कहा हम एक सभ्य समाज में रहते हैं जहाँ सबका स्वागत होता है। लेकिन जरूरत पड़ी तो दरवाजे बंद भी किए जा सकते हैं। उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा मैं गुस्से में हूं लेकिन हमेशा गरिमा से बात करती हूं। दुखी हूं पर शांति से अपनी बात रखती हूं। दिया मिर्जा ने दी सफाई – मेरा बयान हमले से पहले का है एक्ट्रेस दिया मिर्जा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने फवाद खान की वापसी का स्वागत किया था। यह इंटरव्यू 10 अप्रैल को दिया गया था लेकिन आतंकी हमले के बाद इसे शेयर कर दिया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा – अब इसे तोड़-मरोड़कर दिखाना बहुत ही संवेदनहीन है। उस वक्त हमला नहीं हुआ था और मेरा मकसद सिर्फ कला और शांति को बढ़ावा देना था। प्रभास की फिल्म की एक्ट्रेस इमानवी पर लगे पाक सेना से कनेक्शन के आरोप दिया जवाब प्रभास की आने वाली फिल्म फौजी की एक्ट्रेस इमानवी भी इस विवाद में फंस गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का दावा है कि उनके पिता पाकिस्तान की सेना में मेजर रह चुके हैं। इन आरोपों पर इमानवी ने साफ-साफ कहा है कि ये पूरी तरह झूठे और गढ़े हुए हैं। उन्होंने लिखा मैं लॉस एंजेलिस में जन्मी भारतीय अमेरिकी हूं। मेरे माता-पिता अपने यंग एज में ही अमेरिका शिफ्ट हो गए थे और जल्द ही अमेरिकी नागरिक बन गए थे। मेरे परिवार का पाकिस्तानी सेना से कोई संबंध नहीं रहा है। उन्होंने इस अफवाह को लोगों को बांटने वाली मानसिकता का हिस्सा बताया। शत्रुघ्न सिन्हा की तीखी प्रतिक्रिया – हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर कलाकार और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो बयान में नाराजगी जताई। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा ये हिंदुओं के साथ हमला हुआ क्यों कहा जा रहा है? क्या मुसलमान भारतीय नहीं हैं? उन्होंने इसे एक प्रोपेगैंडा वॉर बताया और कहा कि इस वक्त ज़ख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है न कि किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाने की। हिना खान का भावुक पोस्ट – माफ़ कीजिए मैं मुस्लिम हूं और शर्मिंदा हूं टीवी एक्ट्रेस हिना खान जो इन दिनों अपने होमटाउन कश्मीर में हैं उन्होंने इस हमले पर बेहद भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं और ये दर्द सिर्फ उनका नहीं बल्कि हर भारतीय का है। एक मुस्लिम और एक भारतीय के रूप में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा मैं अपने साथी हिंदुओं और सभी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं। मैं नफरत करने वालों से नफरत करती हूं। हमें एक-दूसरे से नहीं लड़ना चाहिए क्योंकि यही आतंकी चाहते हैं। हिना ने कश्मीरी युवाओं में भारत के प्रति बढ़ते विश्वास का ज़िक्र किया और कहा कि अब समय आ गया है कि कश्मीरी पंडित और मुसलमान फिर से एक साथ रहें – एक परिवार की तरह।