शेयर बाजार में भारी गिरावट: शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंक गिरकर 78750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जो 1.26% की गिरावट है। वहीं निफ्टी में भी 350 अंकों (1.44%) की गिरावट आई है और यह 23900 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाल निशान में हैं। एक्सिस बैंक अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में 4.50% तक की गिरावट है जबकि IT सेक्टर में हल्की तेजी बनी हुई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटन पर असर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है। पिछले 24 घंटों में 90% होटल बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। पर्यटक घाटी छोड़कर श्रीनगर के जरिए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में रोजगार जाने का डर गहरा गया है क्योंकि यहां की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है। यह स्थिति जीडीपी पर भी असर डाल सकती है। जेनसोल इंजीनियरिंग पर ED का शिकंजा: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के दिल्ली गुरुग्राम और अहमदाबाद स्थित परिसरों पर छापेमारी की है। कंपनी के को-फाउंडर पुनीत सिंह जग्गी को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया गया है। उन पर ₹262 करोड़ की हेराफेरी और विदेशी मुद्रा अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन का आरोप है। कंपनी के एक और प्रमोटर अनमोल जग्गी के दुबई में होने की जानकारी मिली है। एक्सिस बैंक के नतीजे घोषित: जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 1.62% घटकर ₹7489 करोड़ रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹7613 करोड़ था। हालांकि बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 5.60% बढ़कर ₹39958 करोड़ रही। बैंक ने ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। विश्लेषकों के मुताबिक नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं। सोने-चांदी के दाम में तेजी: आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹201 बढ़कर ₹96286 हो गई है जबकि दो दिन पहले सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। वहीं चांदी ₹1021 की बढ़त के साथ ₹97634 प्रति किलो पर बिक रही है।