मध्यप्रदेश में नाबालिक बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार सर्व आदिवासी समाज ने FIR की मांग; कानून व्यवस्था पर सवाल नगर पालिका की कार्यवाही 10 कनेक्शन काटे 2 से जुर्माना वसूला बैहर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि बालाघाटl मानवता को शर्मसार करने वालीं एक और घटना जो 23 अप्रेल 2025 को ठाकुर टोला( गोदरी) थाना हट्टा तहसील किरनापूर से वनग्राम दुगलई के रास्ते के जंगल में ठाकुरटोला से शादी के आशीर्वाद समारोह से वापसी के दौरान रात 1.00 बजे तीन आदिवासी नाबालिक बच्चियों के साथ ग्राम भगतपुर के सात व्यक्तियों ने सामूहिक बलात्कार कर इस शर्मशार करने वालीं घटना को अंजाम दिया ।जिसकी खबर मिलते ही सर्व आदिवासी समाज संगठन किरनापूर एवं हट्टा बावली समिति के कार्यकताओं ने इस मामले को लेकर क्षेत्रीय थाना हट्टा में FIR दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार आदिवासी माँ बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाओ को सर्व समाज को मिलकर रोकने और अपराधियों को उचित दंड के साथ पीड़ित परिवारों को न्याय के लिए एकजुट खड़े होना ही मानवता की मिसाल पैदा करनी होगी तब ही ऐसी घटनाओं को रोकने में बल मिलेगा। वर्तमान की घटना की हम घोर निंदा करते हैं जिले में इन दिनों जल संकट की स्थिति बनी हुई है। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है। वहीं इन दिनों वैनगंगा नदी के जलस्तर में भी लगातार गिरावट हो रही है। साथ ही ग्रीष्मकाल के दो महीने अभी शेष है। ऐसे में शहरवासियों को जल की बचत करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा वॉशिंग केंद्रों को भी सूचित कर जल की बर्बादी रोकने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद नगर के वॉशिंग केंद्रों द्वारा जल की बर्बादी करते पाया गया। सीएमओ श्री बीडी कतरोलिया के निर्देशो पर नगरपालिका बालाघाट की जलप्रदाय एवं राजस्व शाखा की टीम ने नगर में कार्यवाही करते हुए लगभग 10 से अधिक वॉशिंग सेंटरों के कनेक्शन को विच्छेद किये गए। जबकि 2 वॉशिंग सेंटर संचालकों से जुर्माना भी वसूला गया है। बैहर l कश्मीर (पहलगाम) मे निर्दोष भारतीय पर्यटकों पर हुए कायराना आंतकी हमले को लेकर बैहर में आज 25 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्व धान में बैहर नगर के बड़ी खैर माता मंदिर मंगल भवन में 4:30 बजे आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई आतंकीयो का गढ़ पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाकर रैली निकाली गई साथ ही व नगर के बस स्टैंड में पाकिस्तान व पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया साथ ही 26 अप्रैल 2025 को जिला बालाघाट बंद का समर्थन करते हुए तहसील बैहर में समस्त व्यापारियों व नागरिकों से बंद का समर्थन करने की अपील की गई राष्ट्रीय एवं मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर जिला न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण के मॉगदर्शन में 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। ये लोक अदालत जिले में जिला न्यायालय श्रम न्यायालय कुटुंब न्यायालय व समस्त न्यायालयों में आयोजित होगी। लोक अदालतों में न्यायालयों में लंबित आपराधिक विद्युत चेक डिसऑनर दीवानी एवं शमनीय मामलों के अलावा बैंक श्रम दूरसंचार राजस्व जलकर संपत्तिकर व अन्य प्री-लिटिगेशन मामले निराकरण के लिए रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत के वृहद प्रचार प्रसार के लिए प्रधान जिला न्यायधीश श्री प्राण के द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के लंबित पुराने मामलो का निराकरण करने के साथ साथ जलकर व संपत्तिकर पर विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से दी जाएगी। . सेन समाज द्वारा अपने आराध्य संत महात्मा नंदाजी सेन महाराज की ७२५ वीं जयंती शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गर्रा बालाघाट में स्थित विट्ठल रूकमणि मंदिर में पूजा अर्चना की गई। सेन समाज द्वारा पॉलीटेकनिक कॉलेज समीप सेन चौक पर स्थित नंदा सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयघोष की गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा नंदा सेन महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन समाजसेवी राजेश पाठक श्रीमती मौसम हरिनखेड़े सहित सेन समाज के पदाधिकारी व स्वजातीयजन मौजूद रहे।