जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण और घिनौनी मानसिकता से पूरित है। यह मानवता पर हमला था एक ऐसी सभ्यता पर चोट की गई जो सहिष्णुता सहअस्तित्व और करुणा में विश्वास रखती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने स्व. बहुगुणा जी को असाधारण व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि देश और दुनिया ने उन्हें एक कुशल प्रशासक ओजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता के रूप में जाना। वे सदैव किसानों और गरीबों के हितों के लिए समर्पित रहे। शहर के बरेली रोड पर स्थित प्रसिद्ध माहेश्वरी चार्ट भंडार के गोदाम में अवैध रूप से संचालित की जा रही टमाटर सॉस फैक्ट्री में गंदगी और फफूंदी पाए जाने पर नगर आयुक्त रिचा सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर पहुंचकर गोदाम की दशा देखी और तत्काल सख्त निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में जिस केमिकल से टमाटर सॉस तैयार किया जा रहा था उसमें भारी मात्रा में फफूंदी लगी पाई गई। वहीं साफ-सफाई की हालत इतनी बदतर थी कि फैक्ट्री से उठती दुर्गंध से वहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया। नगर आयुक्त ने तत्काल सैंपल लेकर संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं। अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा आपको बताते चलें कि आगामी चारधाम यात्रा को लेकर अब मंगलौर नगर पालिका परिषद अब एक्शन मूड में आ चुका है जिसके चलते मंगलौर नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें मंगलौर नगर पालिका कर्मचारी एवं तहसील प्रशासन की टीम मौजूद रही नयाब तहसीलदार अनिल कंबोज ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा को लेकर मंगलौर सर्विस रोड की बगल में बने नाले पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया और कुछ पर चालानी कार्रवाई की गई और सख्त आदेशित किया गया है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो मुकदमा भी दर्ज होगा और सामान भी जप्त किया जाएगा कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी रखा गया है। जहां एक ओर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही कश्मीरी छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी ऐसे छात्र-छात्रा जो कश्मीर मूल के हैं और यहां अध्ययन कर रहे हैं उनसे पुलिस लगातार संपर्क कर रही है और उनको सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से जान ले ली. इस अमानवीय हमले ने न सिर्फ पीड़ित परिवारों को बल्कि पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है. इस हमले को लेकर देश के कोने-कोने से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग गुस्से में हैं दुखी हैं और एकजुट हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में संतो ने नाराजगी जाहिर की है नागा साधुओं ने भारतीय के आंसुओं का हिसाब लेने की बात कही वहीं साध्वी प्राची ने भी घोर निंदा की.उन्होंने कहा कि आज पूरा राष्ट्र एकजुट है.