Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
25-Apr-2025

आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली मशाल रैली जिला पंचायत की समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा बाबा साहब के सामाजिक समरसता के विचार को आगे बढ़ा रही भाजपा तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल लाडली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण कर जल संरक्षण का दिया संदेश विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार मशाल रैली निकाली। रैली अमित ठेंगें चौक से फव्वारा चौक तक निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई और आतंकियों को सजा देने की अपील की गई। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा फ़व्वारा चौक में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को आतंकियों का संरक्षक बताते हुए हमले को कायराना करार दिया। युवा मोर्चा नेता बिट्टू मंडराह ने कहा कि पाकिस्तान लातों का भूत है जो बातों से नहीं मानेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा गया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह स्वर जिला पंचायत की समीक्षा बैठक ली । बैठक में जिला पंचायत द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में ज़रूरी सुधारों और तेजी से कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए साथ ही जिले में चल रही संचालित योजनाओं के प्रभावी अमल पर विशेष जोर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर संगोष्ठियां कर रही है। शुक्रवार को पीजी कालेज में इसका आयोजन किया गया। इसमें मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद रहे। संगोष्ठी के शुरू में वंदे म पहलगांव आतंकवादी हमले में शहीद व्यक्तियों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब की बुद्धिमत्ता को कभी स्वीकार नहीं कर पाई।प्रधानमंत्री माननीय नरेद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब को सम्मान देने के लिए उनसे जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। बाबा साहब के सामाजिक समरसता के विचार को आगे बढ़ाना भाजपा कार्यकर्ता का पहला कर्तव्य है । इस मौके पर भाजपा नेता विजय पांडे अजय सक्सेना गुरजीत बेदी सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। पांढुर्णा के हिवरा सेनाडवार फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें कार दो बार पलटी खाकर दूसरी लेन पर जा पहुंची। नागपुर से पांढुर्णा लौट रहे भंदारगोंदी निवासी प्रवीण ढोक और पुष्पा बाई गंभीर रूप से घायल हो गए।। दोनों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया। डायल 100 के आरक्षक दिनेश वरकड़े व किशोर खोदनकर ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। । जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत एम.एल.बी स्कूल के पास स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका पार्क में पौधारोपण और वाटिका संधारण का कार्य किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जल बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना था। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों की देखरेख का संकल्प लिया। इस अवसर पर जोनल अधिकारी विवेक चौहान उपयंत्री रोहित सूर्यवंशी उद्यान प्रभारी शिव प्रसाद पंद्राम समेत अन्य अधिकारी और स्कूल के छात्र मौजूद रहे। अनुसूचित जाति संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन अनुसूचित जनजाति संघ द्वारा प्रदेश के मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति में सामाजिक समरसता और समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में केवल एक वर्ग को ही प्राथमिकता दी जा रही है जो संविधान के अनुच्छेद 14 15 16 व 46 का उल्लंघन है। संघ ने मांग की कि पुजारी चयन प्रक्रिया में SC ST एवं OBC वर्गों को भी समुचित अवसर दिया जाए। साथ ही सरकार की पुजारी मानदेय योजना में इन वर्गों को भी शामिल किया जाए। ज्ञापन में धार्मिक सेवाओं में समान भागीदारी को सामाजिक न्याय की दिशा में आवश्यक कदम बताया गया। सेन समाज ने मनाई सेन महाराज जयंती पहलगाम हमले की निंदा कर दी श्रद्धांजलि शुक्रवार को सेन समाज द्वारा 725वीं सेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। सेन मंदिर प्रांगण में हवन पूजन और प्रसाद वितरण कर समाजजन एकत्र हुए। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू ने सेन महाराज को नमन कर शुभकामनाएं दीं। डॉ. आशीष सराठे ने मंदिर रंगरोगन का संपूर्ण खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। समाजजनों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सागर बंन्देवार वरिष्ठ संरक्षक सेवक बंन्देवार सुरेंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सीएम राइज विद्यालय में समर कैंप का आयोजन बच्चों में दिखा उत्साह जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय सी.एम. राइज विद्यालय हर्रई में 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक समर कैंप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में पिरामल फाउंडेशन के समन्वयक अभिषेक बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। समर कैंप में इनडोर-आउटडोर गेम्स योगा कराटे एथलेटिक्स क्ले मॉडलिंग ड्राइंग-पेंटिंग और व्यक्तित्व विकास जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षक श्री पटेल और श्री शर्मा द्वारा बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक संपन्न वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक में अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी ने 13 अप्रैल को सांसद बंटी विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सफल वार्षिक सम्मेलन हेतु सभी सदस्यों को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया। बैठक में रेल यात्रियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य नागपुर जाकर DRM से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। अंत में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर क्षोभ प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में संगठन के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।