एंकर - सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा समाजसेवी के साथ-साथ परोपकारी व्यक्तित्व के धनी है। तपस्या प्रोडक्शन ने विवेक तन्खा के सफर और जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को उजागर करते हुए उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाई है। जिसकी स्क्रीनिंग राजधानी भोपाल में की गई। यह फिल्म उनके निजी और पेशेवर जीवन के संघर्ष और उपलब्धियों को दर्शाती है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विवेक तन्खा के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म द रेनैसांस मैन की विशेष स्क्रीनिंग भोपाल में आयोजित की गई। इस फिल्म में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है जिसमें उनका जन्म शिक्षा वकालत सामाजिक योगदान और राजनीतिक यात्रा शामिल हैं। फिल्म का निर्माण तपस्या प्रोडक्शन के बैनर तले अजय चिटनिस द्वारा किया गया है। इस विशेष अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जे. के. महेश्वरी एडवोकेट अजय गुप्ता मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक जयवर्धन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्क्रीनिंग के बाद विवेक तंखा ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस फिल्म को एक भावुक अनुभव बताया।