Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Apr-2025

एक्स हसबैंड के निधन के बाद अंगूरी भाभी को किया गया ट्रोल एक्स हसबैंड के निधन के बाद अंगूरी भाभी को किया गया ट्रोल टीवी शो भाबीजी घर पर हैं की फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स-हसबैंड पीयूष पूरे का हाल ही में निधन हो गया था। पीयूष के निधन के बाद से शुभांगी को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। यह कहा जाने लगा कि फेम मिलने के बाद उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया। इस पर शुभांगी ने जवाब दियालोगों के लिए बिना पूरी कहानी जाने जज करना बहुत आसान होता है। वे यह मानते हैं कि मैंने अपनी सफलता के कारण उन्हें (पीयूष) छोड़ दिया लेकिन यह सच नहीं है। हमारे अलग होने की असल वजह सालों की लड़ाई थी। मैंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मैं सफल हो गई बल्कि मैंने इसलिए छोड़ा क्योंकि उनकी शराब की लत ने हमारे जीवन पर बहुत बुरा असर डाला। पहलगाम हमले पर रजनीकांत का बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। अब तक कई सितारे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए। रजनीकांत हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उनसे पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने कहा ‘दुश्मन कश्मीर के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार को दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ ऐसा कड़ा एक्शन लेना चाहिए जिसकी कल्पना वे सपने में भी नहीं कर सकते। रोल के लिए बढ़ा लिया वजन और बाल एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। अपनी नई फिल्म में वो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म व्हाइट एक ग्लोबल थ्रिलर होगी जो कोलंबिया 52 साल लंबे चले खूनी गृहयुद्ध को दिखाई। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे श्री रविशंकर ने उसे सुलझाया था। फिलहाल कोलंबिया में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोरों से चल रहा है। इसी साल जुलाई से इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। व्हाइट को जानेमाने ऐड फिल्ममेकर मंटू बासी डायरेक्टर करेंगे। फिल्म को पठान वार जैसी फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद महावीर जैन और पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाएंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अरिजीत सिंह का बड़ा फैसला पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग भी इस घटना को लेकर आहत हैं। इसी बीच सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी अपने हुकुम टूर के टिकटों की बिक्री को पोस्टपोन कर दिया है। अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट के आयोजकों का एक पोस्ट री-शेयर किया जिसमें लिखा था एक जरूरी अपडेट- हाल की दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) को देखते हुए आयोजकों ने कलाकारों के साथ मिलकर रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले शो को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं उन्हें पूरा रिफंड मिल जाएगा। आपने स्थिति समझी उसके लिए धन्यवाद।