Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Apr-2025

आवश्यक सेवाएं रहीं चालू बालाघाट: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में सकल हिंदू समाज और व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर 26 अप्रैल को बालाघाट बंद का आयोजन किया गया। इस बंद को व्यापारियों ने व्यापक समर्थन दिया और अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे। बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे पेट्रोल पंप बस सेवाएं मेडिकल स्टोर और अन्य आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहीं। शनिवार सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने शहरभर में घूमकर व्यापारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की जिसे अधिकांश व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार किया। शहर मुख्यालय के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी बाजार पूर्णतः बंद रहे। प्रदर्शनकारियों ने आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का समूल नाश करने की मांग की। बंद को सफल और शांतिपूर्ण बताया गया है।