Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Apr-2025

नरवाई जलाने में कृषि मंत्री शिवराज का क्षेत्र विदिशा सीहोर रायसेन टॉप पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का इलाका पराली जलाने में दूसरे नंबर पर मप्र की मोहन सरकार ने गुरुवार को नरवाई जलाने वाले किसानों पर कड़ा एक्शन लेने का ऐलान कर दिया है। पराली जलाने वाले किसानों को अब मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार अब पराली जलाने वाले किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर नहीं खरीदेगी। वही मध्यप्रदेश में 5 मार्च से बीते 24 अप्रैल तक 50 दिनों में नरवाई जलाने के कुल 34164 केस दर्ज हुए हैं। सबसे ज्यादा नर्मदापुरम जिले के किसान पराली जलाने में आगे हैं। 50 दिनों में नर्मदापुरम जिले में 5784 घटनाएं दर्ज हुई हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में आने वाला विदिशा जिला इस मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां पराली जलाने के 3907 केस दर्ज हुए हैं। 2646 केस के साथ सीहोर जिला तीसरे और 2229 केस के साथ रायसेन जिला चौथे नंबर पर है। भोपाल-इंदौर में आधे दिन का बंद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध मध्यप्रदेश में जारी है। शनिवार को विरोध में भोपाल और इंदौर आधे दिन के लिए बंद रहेगा। बंद से इमरजेंसी मेडिकल सेवा को बाहर रखा गया है। 3 हजार मेडिकल स्टोर्स और थोक दवा दुकानें खुली रहेंगी। दूध की सप्लाई भी प्रभावित नहीं होगी। वहीं चाय-नाश्ता भी मिल सकेगा। लक्ष्मण सिंह बोले-जम्मू-कश्मीर के सीएम आतंकियों से मिले हैं पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं। कांग्रेस को उनसे समर्थन वापस ले लेना चाहिए। लक्ष्मण सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी को भी सोच समझकर बात करने की नसीहत दे डाली। लक्ष्मण सिंह ने कहा- मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं पार्टी को मुझे निकालना हो तो आज निकाल दे। हमारी पार्टी के नेता सोच समझकर बोले नहीं तो उन्हें चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेंगे। पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह गुरुवार को गुना जिले के राघौगढ़ में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए ये बातें कही। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। बिना लाइसेंस नहीं कर सकेंगे व्यापार बुरहानपुर में अब जो व्यापारी बिना नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस लिए कारोबार कर रहे हैं उनके लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नगर निगम ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सभी व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवाना होगा. इस फैसले की घोषणा शुक्रवार को नगर निगम के एमआईसी हॉल में हुई समीक्षा बैठक के दौरान की गई जिसमें आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली विभाग से समन्वय कर सभी कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की पहचान की जाए और लाइसेंस न लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. निजी स्कूलों में आरटीई से एडमिशन का टाइमटेबल घोषित नए शिक्षा सत्र के लिए निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को एडमिशन दिलाने राज्य शिक्षा केंद्र ने टाइम टेबल तय कर दिया है। 5 मई 2025 को नि:शुल्क प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूल एवं उनमें उपलब्ध कक्षा की सीट का पोर्टल पर प्रदर्शन होगा। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार का कार्य 7 मई से 21 मई तक किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला कलेक्टर्स और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश देकर कहा है कि प्रदेश में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के प्रभावी क्रियान्वयन की कार्यवाही पारदर्शी तरीके से की जाएगी। 16 साल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण का मामला भोपाल में 16 साल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है। घटना 20 दिन पुरानी है जो शुक्रवार को सामने आई। एसीपी टीटी नगर चंद्र शेखर पांडे ने बताया कि टीटी नगर में नाबालिग छात्रा के साथ एक घटना हुई थी। जिसके बाद मामला संबंधित थाने को भेजा गया। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में POCSO एक्ट और SC/ST एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर केस को बैरागढ़ थाने में भेजा गया। भोपाल इंदौर में रहेगी गर्मी तीन जिलों में चलेगी लू मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने ट्रफ की वजह से प्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को ग्वालियर-जबलपुर समेत 19 जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल इंदौर और उज्जैन में गर्मी का असर बरकरार रहेगा। शनिवार को 3 जिलों में लू भी चल सकती है। इनमें रतलाम खंडवा और बुरहानपुर शामिल हैं। नर्मदापुरम जिले में शनिवार सुबह कई शहरों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई।